Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Kangra News: कांगड़ा में तूफान से तबाही, ट्रक पर पेड़ गिरने से दो की मौत

news image

Kangra News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सोमवार सुबह आए जोरदार तूफान से भारी नुकसान हुआ। नगरोटा बगवां के खावा गांव में एक ट्रक पर पीपल का पेड़ गिर गया, जिसमें ट्रक चालक संजीव कुमार और टेक चंद की मौत हो गई। पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य कर रही है।

कांगड़ा में तूफान से भारी नुकसान

मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सोमवार की सुबह तेज अंधड़ ने कहर बरपाया। कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां क्षेत्र के खावा गांव में इस तूफान की चपेट में एक ट्रक आ गया।

Kangra News: ट्रक पर गिरा पेड़, दो लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक संजीव कुमार और टेक चंद चाय पीकर ट्रक पर बैठे थे, तभी अचानक तेज हवा के चलते एक बड़ा पीपल का पेड़ ट्रक पर गिर गया। इससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

बचाव कार्य जारी, पोस्टमार्टम के लिए शव भेजे गए

मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची और पेड़ को काटकर ट्रक में फंसे शवों को बाहर निकाला। दोनों मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर टांडा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

अन्य खबरें

Related Posts