Kangana Ranaut News: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से भाजपा सांसद Kangana Ranaut अपनी एक इंस्टाग्राम रील को लेकर विवादों में घिर गई हैं। इस रील में उन्होंने पाकिस्तानी गाना इस्तेमाल किया है, जिस पर पाकिस्तानी यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
Kangana की इंस्टाग्राम रील बनी विवाद की वजह
बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद Kangana Ranaut एक बार फिर विवादों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई बयान या ट्वीट नहीं बल्कि उनका खुद का एक इंस्टाग्राम वीडियो है। जयपुर में शूट की गई इस रील में कंगना एक मोर के साथ थिरकती नजर आती हैं और पेड़ से आम तोड़ती दिखती हैं। इस वीडियो का बैकग्राउंड म्यूजिक एक पाकिस्तानी गाना है।
Kangana Ranaut News: पाकिस्तानी यूजर्स ने उठाए सवाल
इस रील में पाकिस्तानी म्यूजिक सुनते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा। कई पाकिस्तानी यूजर्स ने सवाल किया कि जब Kangana को पाकिस्तान से इतनी नफरत है, तो उन्होंने अपनी वीडियो में पाकिस्तानी गाना क्यों लगाया। यह गाना “दम नाल दम भरांगी रांझेया वे…” है, जिसे पाकिस्तान के मशहूर संगीतकार जोड़ी जैन-जोहेब ने गाया है। बताया जा रहा है कि ये जोड़ी दिवंगत उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के समकक्ष माने जाने वाले हाजी रहमत अली के पोते हैं।
वीडियो पर खूब मिले लाइक्स, लेकिन विवाद भी बढ़ा
Kangana की इस इंस्टाग्राम रील को अब तक 16 लाख से ज्यादा लाइक्स, 11,500 से अधिक कमेंट्स और 35 हजार से ज्यादा शेयर मिल चुके हैं। हालांकि, बढ़ते विवाद के बीच अभी तक कंगना की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Kangana Ranaut News: कंगना और विवादों का पुराना रिश्ता
यह पहली बार नहीं है जब कंगना किसी विवाद में फंसी हैं। राजनीति से लेकर फिल्म इंडस्ट्री और सामाजिक मुद्दों तक, वो अपने बेबाक बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट के चलते अक्सर चर्चा में रहती हैं।