Kashmir News Today: कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया है। बीते 48 घंटों के भीतर दो बड़े आतंकवाद विरोधी अभियानों को अंजाम दिया गया, जिनमें कुल छह आतंकियों को मार गिराया गया। ये ऑपरेशन केरन और त्राल क्षेत्रों में चलाए गए थे।
IGP कश्मीर का बयान: दो दिनों में दो सफल ऑपरेशन
IGP कश्मीर वीके बिरदी ने प्रेस ब्रीफिंग में जानकारी देते हुए बताया,
“बीते दो दिनों में हमने दो बड़े ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए हैं। केरन और त्राल इलाकों में की गई इन कार्रवाइयों में कुल छह आतंकवादी मारे गए हैं। हमारा लक्ष्य पूरे आतंकी नेटवर्क को खत्म करना है।”
Kashmir News Today: ऊंचे इलाकों में छिपे थे आतंकी, सेना ने किया सफाया
वी फोर्स के जीओसी मेजर जनरल धनंजय जोशी ने बताया कि पहला ऑपरेशन 12 मई को केरन क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाके में शुरू हुआ था, जब वहां आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। 13 मई की सुबह हलचल के संकेत मिलने पर सुरक्षा बलों ने आतंकियों को ललकारा। आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने उन्हें ढेर कर दिया।
त्राल में दूसरी मुठभेड़, ग्रामीणों की सुरक्षा बनी प्राथमिकता
त्राल के सीमावर्ती गांव में हुआ दूसरा ऑपरेशन और भी चुनौतीपूर्ण था। मेजर जनरल जोशी ने बताया,
“जब हमने गांव को घेरा, तो आतंकी अलग-अलग घरों में जाकर छिप गए और वहां से गोलीबारी करने लगे। हमारी प्राथमिकता ग्रामीणों की सुरक्षा थी। ऑपरेशन को सावधानीपूर्वक अंजाम दिया गया और तीन आतंकियों को मार गिराया गया।”
Kashmir News Today: मारा गया आतंकी शाहिद कुट्टे कई हमलों में था शामिल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि मारे गए छह आतंकियों में से एक, शाहिद कुट्टे, दो बड़े आतंकी हमलों में शामिल था। इनमें से एक हमला एक जर्मन पर्यटक पर भी था। वह आतंकी गतिविधियों की फंडिंग में भी सक्रिय था।