Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

HP Rain Alert: 17 से 20 मई तक कई जिलों में बदलेगा मौसम

news image

HP Rain Alert: हिमाचल प्रदेश में 17 से 20 मई तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के कुछ इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 17 और 18 मई को बारिश हो सकती है, जबकि 19 व 20 मई को कुछ मैदानी इलाकों में भी बूंदाबांदी के आसार हैं।

प्रदेश में दिनभर रही तेज धूप, तापमान 40 के पार

बुधवार को हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम पूरी तरह साफ रहा। दिन भर चटख धूप खिली रही, जिससे तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई। खासकर ऊना जिले में पारा फिर से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। इसके अलावा, प्रदेश के नौ स्थानों पर अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया।

HP Rain Alert: IMD का पूर्वानुमान: बारिश लाएगी राहत

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, हिमाचल में अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।

  • 17 व 18 मई को मध्य और ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।
  • 19 और 20 मई को कुछ मैदानी जिलों जैसे ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर आदि में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

अन्य खबरें

Related Posts