Hindustan Reality

Wednesday, 13 August, 2025

iPhone Manufacturing India: ट्रंप का भारत में iPhone निर्माण पर बयान चर्चा में

news image

iPhone Manufacturing India: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में एपल के निर्माण विस्तार पर आपत्ति जताई है। उन्होंने टिम कुक से कहा कि भारत को अपनी राह खुद तय करने दीजिए। ट्रंप का यह बयान उस समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता चल रही है। इस बयान से भारतीय निवेशकों में निराशा है, वहीं एपल की भारत में भविष्य की योजनाएं भी सवालों में आ गई हैं।

ट्रंप ने टिम कुक से कहा – ‘भारत को खुद संभालने दीजिए’

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने एपल के सीईओ टिम कुक से भारत में iPhone निर्माण को लेकर बातचीत की है और उनसे कहा कि भारत में निर्माण का विस्तार करने की ज़रूरत नहीं है। ट्रंप का कथन था कि “वे (भारत) अपना ध्यान खुद रख सकते हैं, वे अच्छा कर रहे हैं।” यह बात उन्होंने दोहा में एक कार्यक्रम के दौरान कही, जिसकी जानकारी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दी गई है।

iPhone Manufacturing India: भारत से नहीं चाहते निर्माण, अमेरिका में बढ़ेगा उत्पादन

ट्रंप ने कहा कि इस बातचीत के बाद एपल अब अमेरिका में अपना उत्पादन बढ़ाएगा। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि भारत में एपल की योजनाओं में कोई बड़ा बदलाव हुआ है या नहीं। यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर जवाबी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी, जो अमेरिका द्वारा भारतीय स्टील और एल्युमीनियम पर शुल्क बढ़ाने के विरोध में थी।

ट्रंप का नया दावा – भारत ने टैरिफ हटाने की पेशकश की

इसी कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ खत्म करने की पेशकश की है। हालांकि, उन्होंने इस प्रस्ताव के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक बातचीत की शुरुआत हुई थी, और मई में भारत के मंत्री अमेरिका का दौरा करने वाले हैं।

iPhone Manufacturing India: भारतीय निवेशकों में निराशा, लोगों में नाराजगी

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के बयानों से भारतीय निवेशकों और आम लोगों में निराशा देखी गई है। इसके अलावा, भारत-पाकिस्तान संघर्ष के मुद्दे पर व्यापार को माध्यम बनाए जाने के ट्रंप के सुझाव को भी भारत में नकारात्मक रूप से देखा गया। भारतीय अधिकारियों ने इस बात का खंडन किया कि व्यापारिक मसले किसी भी सैन्य या कूटनीतिक बातचीत से जुड़े हैं।

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार बातचीत जारी

हालांकि टैरिफ को लेकर तनाव बना हुआ है, लेकिन रिपोर्ट बताती है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता जारी है, और दोनों देश किसी समझौते पर पहुंचने के लिए प्रयासरत हैं।

iPhone Manufacturing India: भारत में एपल का विस्तार और भविष्य

एपल ने पिछले कुछ वर्षों में भारत में Foxconn और Wistron जैसी कंपनियों के जरिए iPhone का निर्माण शुरू किया है। ये प्रयास भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल और विदेशी निवेश बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा हैं। लेकिन ट्रंप के बयान से इन प्रयासों पर सवाल उठने लगे हैं।

अमेरिका में बिकने वाले iPhone अब भारत में बनने की योजना

एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, एपल 2026 के अंत तक अमेरिका में बिकने वाले 6 करोड़ से अधिक iPhone का निर्माण पूरी तरह से भारत में करने की योजना बना रही है। इससे भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने की दिशा में मजबूती मिलती।

iPhone Manufacturing India: भारत में खुदरा बिक्री और रोजगार पर फोकस

एपल बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली-NCR और मुंबई में नए स्टोर खोलने जा रहा है। कंपनी भारत में सैकड़ों लोगों को रोजगार देने की तैयारी में है। अभी भारत में एपल 3,000 से अधिक कर्मचारियों को रोजगार देता है।

रिकॉर्ड निर्यात: 3 महीने में 30 लाख iPhone विदेश भेजे

मार्केट फर्म IDC के अनुसार, 2025 के पहले तीन महीनों में भारत से 30 लाख iPhone का निर्यात हुआ है। Foxconn ने मार्च में $1.31 अरब के iPhone एक्सपोर्ट किए, जिनमें iPhone-13, 14, 16 और 16E मॉडल शामिल हैं।

अन्य खबरें

Related Posts