Chandigarh News: चंडीगढ़ में ऑनलाइन ठगी का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सेक्टर-46बी की एक महिला को दूध का रिफंड लेने के चक्कर में 97,910 रुपये की चपत लग गई। महिला ने जब ब्लिंकिट ऐप से खरीदे दूध की खराब क्वालिटी की शिकायत कर रिफंड मांगा, तो साइबर ठगों ने फर्जी कॉल और लिंक के जरिए उसके खाते से रकम उड़ा दी। इसके साथ ही दो और मामलों में कुल 29.64 लाख रुपये की ठगी हुई है।
ऑनलाइन रिफंड की आड़ में महिला से 97,910 रुपये की ठगी
चंडीगढ़ के सेक्टर-46बी में रहने वाली अनिता नामक महिला ने 28 मार्च को ब्लिंकिट ऐप से दूध के चार पैकेट ऑर्डर किए। रात करीब 8:15 बजे ऑर्डर डिलीवर हो गया। जब महिला ने दूध को गर्म किया तो वह फट गया। इसके बाद उन्होंने दूध की खराब क्वालिटी की शिकायत कर रिफंड लेने के लिए गूगल से हेल्पलाइन नंबर खोजा और उस पर कॉल किया।
कुछ ही देर बाद उन्हें व्हाट्सऐप कॉल आई जिसमें एक व्यक्ति ने रिफंड देने के नाम पर फोन पे लिंक भेजा और उसे तीन बार डॉट दबाने को कहा। इसके बाद महिला का फोन हैक हो गया। ठग ने कहा कि गलती से उसके अकाउंट में 10 लाख रुपये आ गए हैं और उन्हें वापस भेजने होंगे। कॉल कटते ही ठग ने महिला के खाते से तीन अलग-अलग ट्रांजैक्शनों में 78,899, 15,013 और 3,998 रुपये निकाल लिए। इस तरह कुल ₹97,910 की ठगी हो गई।
Chandigarh News: रामदरबार निवासी के खाते से उड़े 25.54 लाख रुपये
दूसरे मामले में फेस-1, रामदरबार के रहने वाले बलवंत ने पुलिस को बताया कि वह साधारण मोबाइल इस्तेमाल करते हैं, जिसमें इंटरनेट की कोई सुविधा नहीं है। 21 अप्रैल को जब वह बैंक से 5,000 रुपये निकालने गए, तो उन्हें पता चला कि उनके खाते से 18 मार्च से 4 अप्रैल के बीच ₹25.54 लाख निकाले गए हैं। ये सारे ट्रांजैक्शन UPI, IMPS और RTGS के जरिए किए गए थे। उन्होंने तुरंत बैंक और पुलिस को जानकारी दी।
निवेश का झांसा देकर उड़ाए ₹4.10 लाख
तीसरे मामले में सेक्टर-22 के निवासी जितेंद्र वालिया के साथ ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी हुई। 23 जनवरी को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक निवेश से जुड़ा मैसेज देखा और दिए गए नंबर पर संपर्क किया। इसके बाद उन्हें एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया और 18 फरवरी को 50 हजार रुपये भेजने को कहा गया। इस तरह किस्तों में ₹4.10 लाख की रकम ठगों ने अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा ली। कुछ दिन बाद उन्होंने सभी नंबर बंद कर दिए।
Chandigarh News: पुलिस ने तीनों मामलों में दर्ज किए केस
साइबर क्राइम थाना पुलिस ने तीनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और संबंधित धाराओं में केस दर्ज किए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की रिफंड या बैंकिंग संबंधित कॉल या लिंक से सावधान रहें और आधिकारिक वेबसाइट या ऐप का ही उपयोग करें।