Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Meerut News: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

news image

Meerut News: उत्तर प्रदेश में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यह हादसा मेरठ से लगभग 110 किलोमीटर दूर मंडावली गांव के पास उस वक्त हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर सामने चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में कार में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

हरिद्वार जा रहे थे दोनों दोस्त

मृतकों की पहचान मेरठ के शिवनगर, मोदीपुरम थाना क्षेत्र निवासी शुभम गोयल और हापुड़ निवासी हर्ष डागर के रूप में हुई है। दोनों दोस्त मंगलवार रात को हरिद्वार जाने के लिए निकले थे। जैसे ही वे मंडावली के पास उजाला फैक्ट्री कट पर पहुंचे, उनकी कार एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में जाकर भिड़ गई।

Meerut News: कार के परखच्चे उड़ गए

हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि हादसे के संबंध में परिजनों को सूचित कर दिया गया है और तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

अन्य खबरें

Related Posts