Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Operation Sindoor News: कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने पाकिस्तान की झूठी बातें सबूतों से बेनकाब किया

news image

Operation Sindoor News: 10 मई 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच हालात तनावपूर्ण हो गए जब पाकिस्तान ने श्रीनगर से लेकर गुजरात तक कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान के झूठे आरोपों का खुलासा करते हुए बताया कि भारत की जवाबी कार्रवाई सटीक और सीमित थी। भारत ने केवल आतंकी और सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की, जबकि पाकिस्तान ने नागरिक इलाकों और धार्मिक स्थलों पर हमले के झूठे दावे किए।

तनाव की शुरुआत और पाकिस्तानी हमले

10 मई 2025 को पाकिस्तान ने श्रीनगर से लेकर नालिया तक के 26 ठिकानों को ड्रोन और हाई-स्पीड मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिश की।

कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी कि एक मिसाइल पंजाब स्थित एयरबेस की ओर 1:40 बजे रात को दागी गई थी, जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने निष्क्रिय कर दिया।

प्रमुख निशाने बने:

  • उधमपुर, पठानकोट, भटिंडा, भुज, आदमपुर जैसे वायुसेना अड्डों पर मिसाइल और ड्रोन हमले हुए।
  • कई आत्मघाती ड्रोन भेजे गए लेकिन सभी हमले भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक विफल किए।

Operation Sindoor News: भारत की जवाबी कार्रवाई: ऑपरेशन सिंदूर

भारत ने जवाबी कार्रवाई के तहत ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।

विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि भारत की कार्रवाई सिर्फ आतंकवादी अड्डों और सैन्य ठिकानों तक सीमित थी, नागरिक क्षेत्रों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया।

निशाने पर रहे:

  • नूर खान एयरबेस (रावलपिंडी) – राफेल जेट्स और स्मार्ट हथियारों से हमला
  • मुरिद (चकवाल) – JF-17 के संचालन केंद्र पर हमला
  • रफीकी (शोरकोट) – F-16 जेट्स का अड्डा क्षतिग्रस्त
  • अन्य स्थान – रहीम यार खान, सुकूर, चूनिया, चकलाला

पाक के झूठ का पर्दाफाश

कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस मीट में कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर झूठ फैलाने की कोशिश कर रहा है।

  • उन्होंने कहा कि पाकिस्तान झूठा प्रचार कर रहा है कि भारतीय S-400 सिस्टम और एयरबेस (जैसे सिरसा, सूरत) नष्ट हुए हैं, जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं हुआ।
  • भारत की सुरक्षा प्रणाली पूरी तरह सक्रिय है और हर दुस्साहस का करारा जवाब देने में सक्षम है।

Operation Sindoor News: भारत के वायु रक्षा की ताकत

  • भारत ने अत्याधुनिक S-400 डिफेंस सिस्टम और अन्य एंटी-ड्रोन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर हर हमले को नाकाम किया।
  • वायुसेना और थलसेना की समन्वित प्रतिक्रिया से सभी ठिकाने सुरक्षित रहे।

पाकिस्तान की झूठी तस्वीरें और भारत की सच्चाई

  • पाकिस्तान द्वारा नागरिक क्षेत्रों पर भारत के हमलों के जो फोटो दिखाए गए, वे या तो पुराने हैं या झूठे तरीके से एडिट किए गए हैं।
  • भारत ने उन सभी ठिकानों की वास्तविक तस्वीरें और उपग्रह चित्र साझा किए, जिनसे स्पष्ट होता है कि सभी हमले सिर्फ आतंकवादी और सैन्य अड्डों पर किए गए।

Operation Sindoor News: भारत की शांति नीति लेकिन जवाबी तैयारी पूरी

विंग कमांडर व्योमिका ने कहा,

“भारत तनाव नहीं चाहता, लेकिन पाकिस्तान की किसी भी कार्रवाई का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।”

अन्य खबरें

Related Posts