Hindustan Reality

Tuesday, 26 August, 2025

Kangra News: पुंछ में शहीद हुआ शाहपुर का जवान

news image

Kangra News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के शाहपुर के रहने वाले सूबेदार मेजर पवन कुमार शनिवार को पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए। शहीद की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

शाहपुर का जवान पुंछ में देश की रक्षा करते हुए शहीद

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के शाहपुर क्षेत्र के सिहौलपुरी गांव से ताल्लुक रखने वाले सूबेदार मेजर पवन कुमार शनिवार को पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान सेना से संघर्ष के दौरान शहीद हो गए। वे 52 वर्ष के थे और सेना में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे।

Kangra News: सेना परिवार से हैं शहीद पवन कुमार

शहीद पवन कुमार के पिता भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जबकि उनकी माता एक गृहिणी हैं। परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी हैं।

परिजनों को सुबह मिली शहादत की खबर

शनिवार सुबह लगभग आठ बजे जैसे ही परिजनों को इस दुःखद समाचार की जानकारी मिली, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्रवासियों ने शहीद को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।

अन्य खबरें

Related Posts