Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Delhi News Today: नाबालिग के अपहरण और बलात्कार मामले में 8 साल से फरार महिला यूपी से गिरफ्तार

news image

Delhi News Today: दिल्ली में 2017 में हुई नाबालिग लड़की के अपहरण, बलात्कार और जबरन शादी के गंभीर मामले में आठ साल से फरार चल रही 28 वर्षीय महिला आरोपी को क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के संभल से गिरफ्तार कर लिया है. द्वारका की POCSO कोर्ट ने 2019 में उसे घोषित अपराधी करार दिया था. यह महिला वारदात को उसके पति और एक अन्य साथी के साथ मिलकर अंजाम देने के बाद से ही लगातार फरार चल रही थी.

विस्तार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक नाबालिग लड़की के अपहरण, बलात्कार और जबरन शादी के एक पुराने मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामले में मुख्य आरोपियों में से एक, जो पिछले आठ वर्षों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर थी, उसे उत्तर प्रदेश के संभल जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है. 28 वर्षीय यह महिला 1 नवंबर 2017 को दिल्ली के भरतलाल इलाके से 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण की वारदात में शामिल थी.

Delhi News Today: वारदात और जांच का विवरण

पुलिस के मुताबिक, 1 नवंबर 2017 को नाबालिग लड़की को इस महिला, उसके पति किशन पाल और एक अन्य व्यक्ति दिनेश ने मिलकर अगवा किया था. अगले ही दिन लड़की के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जांच के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि अगवा की गई नाबालिग को उत्तर प्रदेश के एक गांव में बंधक बनाकर रखा गया था. वहां उसके साथ न सिर्फ बलात्कार किया गया, बल्कि जबरन उसकी शादी भी करा दी गई.

मुख्य आरोपी फरार, साथी पहले ही गिरफ्तार

इस संगीन मामले में महिला के पति किशन पाल और दिनेश को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन वारदात के बाद से ही महिला लगातार फरार चल रही थी और अपनी पहचान छिपाकर रह रही थी. जुलाई 2019 में द्वारका स्थित POCSO कोर्ट ने उसे घोषित अपराधी घोषित कर दिया था.

गुप्त सूचना और गिरफ्तारी

क्राइम ब्रांच की टीम पिछले लंबे समय से फरार चल रही इस महिला की तलाश कर रही थी. 7 मई को पुलिस को उसकी लोकेशन के बारे में गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की एक टीम ने उत्तर प्रदेश के संभल जिले स्थित उसके पैतृक गांव में छापा मारा. पुलिस को देखते ही आरोपी महिला ने भागने की कोशिश की और खेतों की ओर दौड़ लगाई, लेकिन मुस्तैद टीम ने कुछ ही दूरी पर उसे दबोच लिया.

Delhi News Today: पूछताछ और न्यायिक हिरासत

गिरफ्तारी के बाद प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि वह 2015 में किशन पाल से शादी करने के बाद लगातार झूठी पहचान के साथ रह रही थी. पुलिस ने आरोपी महिला को संबंधित कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

अन्य खबरें

Related Posts