Chandigarh News: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच चंडीगढ़ में खतरे की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से लोगों को घरों के भीतर रहने और बालकनी से दूर रहने की हिदायत दी गई है। इस बीच भारत ने पीओके में आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने उन्हें नाकाम कर दिया।
चंडीगढ़ में हाई अलर्ट, सायरन की गूंज से दहशत का माहौल
भारत-पाक तनाव के बीच चंडीगढ़ में सुरक्षा के मद्देनज़र चेतावनी जारी की गई है। एयरफोर्स स्टेशन को अलर्ट पर रखा गया है और शहर में लगातार सायरन बजाए जा रहे हैं। चंडीगढ़ के उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और बालकनी या छत से दूर रहें।
Chandigarh News: भारत के राजदूत बोले – हमारा युद्ध आतंक के खिलाफ है
अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने स्पष्ट किया कि भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकी अड्डों को निशाना बनाकर उन्हें तबाह किया है। उन्होंने कहा कि यह जंग आतंकवाद के खिलाफ है, न कि पाकिस्तान की जनता के खिलाफ। उन्होंने दुनिया से अपील की कि पाकिस्तान के आतंकवाद को समर्थन देने पर गंभीर चिंता जताए।
राजनाथ सिंह ने की आपात बैठक, सेना प्रमुख मौजूद
मौजूदा हालात को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें सीडीएस अनिल चौहान और थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुख शामिल हुए। बैठक में पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की जा रही है।
Chandigarh News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट, ड्रोन हमले नाकाम
भारत द्वारा चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत आतंकी ठिकानों को खत्म किए जाने के बाद, पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की गई। इन हमलों को भारत ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से नाकाम कर दिया। ये हमले भारत के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों को निशाना बनाकर किए गए थे।
पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई, भारत की सुरक्षा चाक-चौबंद
भारत द्वारा पीओके में की गई सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमले किए। हालांकि भारतीय वायु रक्षा प्रणाली की तत्परता ने हर खतरे को निष्फल कर दिया है। सरकार और सेना इस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।