India News Today: TRT वर्ल्ड की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार असीम मलिक ने भारतीय NSA अजीत डोभाल से फोन पर संपर्क किया है। यह बातचीत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़े भारत-पाक तनाव को कम करने के प्रयास के रूप में देखी जा रही है। हालांकि, इस कॉल की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बातचीत का दावा – तनाव घटाने की कोशिश?
भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर के हालिया आतंकी हमले के बाद तनाव चरम पर पहुंच गया है। भारत की सीमापार जवाबी कार्रवाई के बाद, TRT वर्ल्ड नामक तुर्की मीडिया संस्थान ने दावा किया है कि पाकिस्तान के NSA असीम मलिक ने भारतीय NSA अजीत डोभाल को बुधवार देर रात फोन किया। ये बातचीत कथित तौर पर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनज़र हुई।
India News Today: पाक विदेश मंत्री का हवाला
TRT वर्ल्ड को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने इस कॉल की बात मानी, लेकिन उन्होंने इस बातचीत की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की। रिपोर्ट के अनुसार, यह संवाद दोनों देशों के बीच तनाव को कूटनीतिक रूप से कम करने का प्रयास हो सकता है।
भारत की ऑपरेशन सिंदूर कार्रवाई
भारत ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में सीमापार आतंकी ठिकानों पर सटीक कार्रवाई की, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। इस हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय नागरिक की जान गई थी। जवाबी कार्रवाई में भारत ने स्पष्ट किया कि उसने सिर्फ आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के अड्डों को निशाना बनाया।
India News Today: भारत की वैश्विक कूटनीति
NSA डोभाल ने अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, चीन, सऊदी अरब और फ्रांस सहित कई वैश्विक ताकतों के समकक्षों से संपर्क साधा और भारत की स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने दोहराया कि भारत तनाव नहीं बढ़ाना चाहता, लेकिन यदि पाकिस्तान ऐसा करता है तो वह मजबूती से जवाब देगा।
आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार
हालांकि तुर्की मीडिया का दावा चर्चा में है, लेकिन भारत या पाकिस्तान की किसी भी सरकारी एजेंसी ने अब तक इस कॉल की पुष्टि नहीं की है। भारत ने पाकिस्तानी मीडिया और नेताओं के दावों को ‘झूठा और भ्रामक’ करार दिया है।