Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

India Pakistan latest news: भारत का सर्जिकल अटैक, मसूद अजहर को बड़ा झटका

news image

India Pakistan latest news: भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के अड्डों को तबाह किया गया। करीब 70 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मसूद अजहर के परिवार को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है, जबकि पाकिस्तान इसे आम नागरिकों की मौत बता रहा है।

हम जवाब देंगे… पर शर्तें हमारी होंगी: पाकिस्तानी सेना की गीदड़भभकी

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने भारतीय सेना की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत को जवाब दिया जाएगा, लेकिन “वक्त, जगह और तरीका हमारा होगा।” इस बयान से साफ है कि भारतीय कार्रवाई से पाकिस्तान अंदर ही अंदर घबराया हुआ है।

India Pakistan latest news: 9 टारगेट, आधी रात का ऑपरेशन और 70 आतंकी ढेर

भारतीय सेना ने आधी रात को अंजाम दिए गए इस ऑपरेशन में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। जैश और लश्कर के हेडक्वॉर्टर को खासतौर पर टारगेट किया गया।

इस हमले में 70 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की बात सामने आई है। यह सभी हमले सटीक और टारगेटेड थे, ताकि आम नागरिकों को कोई नुकसान न हो।

मसूद अजहर का परिवार भी बना निशाना, खुद अजहर ने की पुष्टि

बीबीसी उर्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य इस हमले में मारे गए हैं। खुद अजहर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “काश मैं भी उनके साथ मारा जाता।” बहावलपुर स्थित जैश का हेडक्वॉर्टर और मदरसा अल-साबिर भी भारत के निशाने पर था।

India Pakistan latest news: पाकिस्तान का दावा: मस्जिदों को नुकसान, आम नागरिक मरे

पाकिस्तानी सेना ने हमलों के बाद दावा किया कि बहावलपुर की शुभान अल्लाह मस्जिद समेत कई मस्जिदों को नुकसान पहुंचा है और कई आम नागरिक मारे गए हैं। हालांकि भारत ने स्पष्ट किया है कि सभी हमले सटीक और आतंकियों के ठिकानों पर केंद्रित थे।

भारत का स्पष्ट संदेश: आतंक का जवाब कड़ी कार्रवाई से मिलेगा

भारत की इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मसूद अजहर और जैश जैसे आतंकी संगठनों को भारी नुकसान हुआ है, जिससे पाकिस्तान की बौखलाहट और भी बढ़ गई है।

अन्य खबरें

Related Posts