Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

Balochistan News: बलूचिस्तान में BLA के हमले में 14 पाकिस्तानी सैनिक ढेर

news image

Balochistan News: बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बलूचिस्तान के दो अलग-अलग इलाकों – बोलन और केच – में किए गए घातक हमलों की जिम्मेदारी ली है, जिसमें कुल 14 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। इन हमलों को विशेष रणनीतिक दस्ते द्वारा अंजाम दिया गया था।

हमले की जानकारी – माच, बोलन में बड़ा विस्फोट

बलूच लिबरेशन आर्मी के विशेष सामरिक संचालन दस्ते (STOS) ने बोलन जिले के माच क्षेत्र में एक सैन्य काफिले को निशाना बनाया। शोरकंद इलाके में चल रहे इस ऑपरेशन में एक सैन्य वाहन को रिमोट-नियंत्रित IED से उड़ा दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में कमांडर तारिक इमरान और सूबेदार उमर फारूक समेत 12 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। हमले में सैन्य वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया।

Balochistan News: दूसरा हमला – केच में बम निरोधक दस्ते पर हमला

दूसरी घटना केच जिले के कुलाग तिगरान क्षेत्र में हुई, जहां पाकिस्तानी सेना का बम निरोधक दस्ता एक निकासी अभियान में जुटा हुआ था। दोपहर लगभग 2:40 बजे BLA ने एक और रिमोट-नियंत्रित IED विस्फोट किया। इस हमले में 2 सैनिकों की मौत हुई।

BLA का बयान – “पाक सेना भाड़े की ताकत है”

BLA के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना कोई राष्ट्रीय बल नहीं, बल्कि एक व्यवसायिक सेना है जो हर युग में विदेशी आकाओं की सेवा में लगी रहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाक सेना चीनी निवेश और विदेशी पूंजी पर निर्भर एक हथियारबंद गिरोह है, जो बलूच भूमि पर जबरन काबिज है। उन्होंने चेतावनी दी कि BLA के हमले आगे भी तेज़ी से जारी रहेंगे।

Balochistan News: बलूच असंतोष की जड़ें – संसाधनों का शोषण और राजनीतिक उपेक्षा

बलूचिस्तान में दशकों से चल रहे संघर्ष का कारण क्षेत्र की उपेक्षा, मानवाधिकार उल्लंघन, और प्राकृतिक संसाधनों की लूट बताया जा रहा है। अलगाववादी संगठनों का दावा है कि खनिज संपदा से केंद्र और विदेशी कंपनियां लाभ कमा रही हैं, जबकि स्थानीय समुदाय बदहाली में जी रहे हैं। इसके चलते पाकिस्तान सरकार और बलूच राष्ट्रवादियों के बीच मतभेद लगातार गहराते जा रहे हैं।

अन्य खबरें

Related Posts