Mandi News Today: चरस के साथ पकड़े गए आरोपी का पुलिस रिमांड बढ़ा: जानिए पूरी खबर

Mandi News Today: Police remand of the accused caught with hashish extended: Know the full news

Mandi News Today | सुंदरनगर बीएसएल थाना पुलिस की टीम द्वारा गत रविवार को 4 किलो 702 ग्राम चरस बरामद किए जाने के बाद आरोपी युवक की पुलिस रिमांड में पांच दिन का अतिरिक्त इजाफा किया गया है। अदालत की ओर से उसे पहले ही चार दिन के पुलिस रिमांड पर रखा गया था। हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस ने आरोपी को एक बार फिर अदालत में पेश किया और पांच दिन का अतिरिक्त रिमांड मांगा। Mandi News Today अदालत द्वारा इसे स्वीकार किए जाने के बाद आरोपी को एक बार फिर 25 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर रखा गया है। रविवार सुबह करीब आठ बजे बीएसएल थाना पुलिस की टीम ने सुंदरनगर में जलाशय के किनारे नाका स्थापित किया।

इस दौरान कुल्लू से चंडीगढ़ जा रही हिमाचल परिवहन की एक बस को पुलिस ने जांच के लिए रोका। बस की तलाशी के दौरान जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के पलूरा गांव निवासी चमन लाल (34) के पास 4 किलो 702 ग्राम चरस बरामद हुई। लाल औट से बस में चढ़ा था। इस जांच से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जा रही है। डीएसपी भारत भूषण की पुष्टि के अनुसार आरोपी की रिमांड पांच दिन के लिए बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें – Kangra News: धारवाल में लकड़ी से भरी 5 गाड़ियां जब्त, वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page

Next Post

Una News Today: 547 गाड़ियों का हुआ चालान, 1.72 लाख रुपए जुर्माना हुआ इकट्ठा

Sat Nov 23 , 2024
Una News Today | जिला पुलिस ने खनन पर रोक लगाई, साथ ही पांच वाहनों का चालान भी किया। इस दौरान 35 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 547 वाहनों पर कार्रवाई की गई। चालकों से कुल 1.72 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। […]
Una News Today: 547 vehicles were challaned, 1.72 lakh rupees fine was collected

You May Like