Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Mandi News: पटवारियों के 88 खाली पद भरने की प्रक्रिया शुरू, मिलेगा 25000 मासिक वेतन

Hindustan Reality
2 Jan 2025 7:49 PM IST
Mandi News: Process to fill 88 vacant posts of Patwaris started, will get 25000 monthly salary
x

Mandi News | हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में पटवारियों के खाली पद भरे जायेंगे। राजस्व विभाग में अटके कार्यों को पूरा करने के लिए कानूगो और पटवारियों की सेवायें ली जाएंगी। 20 जनवरी 2025 तक मंडी के DC कार्यालय में खाली पदों को भरने के लिए कानूगो और सेवा […]

Mandi News | हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में पटवारियों के खाली पद भरे जायेंगे। राजस्व विभाग में अटके कार्यों को पूरा करने के लिए कानूगो और पटवारियों की सेवायें ली जाएंगी। 20 जनवरी 2025 तक मंडी के DC कार्यालय में खाली पदों को भरने के लिए कानूगो और सेवा से निवृत पटवारियों को अपने आवेदन भरने होंगे।

Kangra News: 65 लीटर देसी लाहण और 12 बोतल देसी शराब बरामद, आरोपी महिला भी शामिल

जिला मंडी के उपाध्यक्ष (DC) अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में इस समय पटवारियों के 88 पद खाली हैं। सेवानिवृत पटवारियों और कानूगो कि भर्ती अस्थायी तौर पर कि जायेगी क्यूंकि राजस्व विभाग में बहुत कार्यों को पूरा करना बाकी है। Mandi News इन मामलों को निपटाने के बाद इनकी सेवाओं को खत्म कर दिया जायेगा। जो उमीदवार नियुक्त होंगे उन्हें महीने के 25,000 रुपए मासिक वेतन दिया जायेगा।

Himachal Weather News: प्रदेश के लोगों के लिए बढ़ने वाली है कड़ाके की ठंड, येलो अलर्ट जारी, जाने मौसम के ताज़ा हाल

आवेदन पत्र के लिए जरूरी दस्तावेज - Mandi News

DC ने ये भी बताया कि शुरू में इन खाली पदों कि नियुक्ति 3 महीने के लिए कि जाएगी। बाद में कार्य को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। जो भी उमीदवार इन पदों के लिए अपना नाम भरना चाहते हैं, उन्हें अपने आवेदन पत्र के साथ 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, अपना सेवानिवृति पत्र, और शपथ पत्र को जोड़ना होगा। इसके साथ ही जो भी उमीदवार अपना आवेदन पत्र भरने जा रहे हैं, वे ध्यान दें कि उन्होंने राजस्व विभाग में न्यूनतम 5 वर्ष कि सेवा दी हो। उनके खिलाफ कोई कार्यवाई न हुई हो। उम्र 65 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Himachal Weather News: प्रदेश के लोगों के लिए बढ़ने वाली है कड़ाके की ठंड, येलो अलर्ट जारी, जाने मौसम के ताज़ा हाल

DC ने कहा कि अगर उम्मीदवारों कि संख्या खाली पदों से अधिक हो जाएगी तो उन उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी जिनकी उम्र कम होगी। साथ ही इस भर्ती से उन पटवारियों की प्रमोशन पर कोई असर नहीं होगा जो वर्तमान में अपनी सेवा दे रहे हैं।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

Next Story