Kullu News Today | 150 सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर की नियुक्ति के लिए बिलासपुर स्थित कंपनी कैंपस इंटरव्यू ले रही है। शुक्रवार को कुल्लू स्थित जिला रोजगार कार्यालय में हुए कैंपस इंटरव्यू में अभ्यर्थी समय पर नहीं पहुंच पाए। साक्षात्कार के लिए दो आवेदक आए थे। इनमें से एक का चयन हो गया। Kullu News Today जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी के अनुसार, जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू के साथ-साथ बंजार और आनी उपरोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार हुए। आनी और बंजार में 13 और कुल्लू में एक अभ्यर्थी का चयन हुआ। चयनित आवेदकों को 15,000 से 19,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। हिमाचल और चंडीगढ़ में रोजगार मिलेगा।
ये भी पढ़ें – Una News Today: 547 गाड़ियों का हुआ चालान, 1.72 लाख रुपए जुर्माना हुआ इकट्ठा