Kullu News Today: कुल्लू के बजौरा में युवक पर तलवार से हमला, पुलिस जांच में जुटी

Kullu News Today: New police post will open in Shinkula

Kullu News Today | जिला कुल्लू के प्रवेशद्वार बजौरा में एक युवक पर तलवार से हमला कर घायल करने की घटना सामने आई है। मारपीट के दौरान युवक बेहोश हो गया। युवक को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती कराया गया है। यहीं उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में जिला कुल्लू के बजौरा निवासी बीरू बोध निवासी ने बताया कि वह 8 अक्टूबर को शाम करीब 7:45 बजे अपने भाई के साथ बजौरा रेस्ट हाउस में था। Kullu News Today इसी दौरान दो आरोपी वहां पहुंचे। एक के हाथ में दरांती थी, जबकि दूसरे के हाथ में तलवार। दोनों ने उस पर हमला करना शुरू कर दिया।

इसके बाद उसके चार और साथी वहां आ गए। इसके अलावा एक आरोपी ने उसके गले से सोने की चेन झपट ली। मारपीट में लगी चोटों के कारण वह बेहोश हो गया। मामला सार्वजनिक होने के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। हालांकि एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी को नियमों के अनुसार परिणाम भुगतने होंगे।

ये भी पढ़ें – Hamirpur News Today: नौकरी छोड़कर उद्यमी बने भोरंज के शम्मी की प्रेरणादायक कहानी – जानें कैसे किया सफलता का सफर तय

ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here

Next Post

Chandigarh Live News: मोहाली सोसाइटी में डिलीवरी बॉय से झड़प के दौरान फ्लैट मालिक ने निकाली तलवार

Tue Nov 12 , 2024
Chandigarh Live News | आज सेक्टर 126 स्थित हाउसिंग सोसायटी एक्मे हाइट्स-1 में कूरियर आइटम बार-बार डिलीवर न होने को लेकर डिलीवरी बॉय और अपार्टमेंट मालिक के बीच तीखी बहस हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, डिलीवरी बॉय मालविंदर सिंह ने फ्लैट मालिक सरबजीत सिंह के साथ तीखी बहस के […]
Chandigarh Live News: Flat owner took out sword during a fight with delivery boy in Mohali society

You May Like