Hindustan Reality

Monday, 01 September, 2025

Kullu News: गाडी में हीरोइन का सेवन करते पकड़े गए 3 युवक, एक सरकारी अधिकारी का बेटा

Kullu News| हिमाचल प्रदेश में आये दिन नशे के मामले सामने आते रहते हैं और नशे से युवाओं की मौत के भी. नशे ने कई परिवारों को उजाड़ किया. प्रदेश के कई इलाकों में नशे के खिलाफ अभियान चलाये जाते हैं. ग्रामीण खुद ही नशा मुक्ति अभियान चला रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जिला कुल्लू के रायसन ने तीन युवकों को हीरोइन (heroine) का सेवन करते एक गाडी में पकड़ा है. उसके बाद उन युवकों को मुर्गा बनाया गया. पूछताश में पता चला की 3 युवकों में एक सरकारी अधिकारी का बेटा है.

नशेड़ी युवकों ने दी ये जानकारी जिससे पकड़े जा सकते हैं अन्य लोग: Kullu News

पूछताश का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में है. जब लोगों ने युवकों की गाडी की तलाशी ली तो उसमे फाइल पेपर भी पाया गया. वीडियो में देखा जा सकता है की तीनों यूवक नशे में धुत्त हैं. लोगों ने उन्हें मुर्गा बनाया और उनसे पूछताश करी. पूछताश में युवकों ने लोगों को बताया की पतलीकूहल में भी हीरोइन का धंधा चल रहा है. वीडियो में लोगों द्वारा कई कमेंट किये गए हैं जिससे वीडियो काफी चर्चा में है. कुल्लू के लोग नशा बेचने वालों के विरुद्ध खड़े हुए हैं.

अन्य खबरें

Related Posts