Site icon Hindustan Reality

Kullu-Manali News: कुल्लू में 854 ग्राम चरस बरामद, पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया

Kullu-Manali News: 854 grams of hashish recovered in Kullu, police detained the youth

Kullu-Manali News | कुल्लू जिले के डोहलुनाला में अधिकारियों ने एक युवक से चरस जब्त की है। NDPS एक्ट के तहत पतलीकूहल थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की आगे की जांच में सक्रियता से जुटी हुई है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि पतलीकूहल थाने की एक गश्ती टीम इलाके में चेकिंग कर रही थी, तभी उनकी नजर एक युवक पर पड़ी। Kullu-Manali News शक होने पर अधिकारियों ने उसे पूछताछ के लिए रोका। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास चरस बरामद हुई। पुलिस नियमित जांच अभियान में लगी हुई थी, तभी युवक वहां पहुंचा।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से कुल 854 ग्राम चरस जब्त की गई। पदार्थ को जब्त कर लिया गया और व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। मनाली के DSP केडी शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पतलीकूहल पुलिस टीम ने डोहलुनाला में गश्त के दौरान कुल्लू जिले के भुंतर तहसील के संगतेहड़ गांव निवासी 30 वर्षीय धनी राम से चरस बरामद की। उसके खिलाफ पतलीकूहल पुलिस स्टेशन में नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है, पुलिस का ध्यान उस स्रोत की पहचान करने पर है, जहां से उसने चरस हासिल की और वह कहां जा रहा था।

ये भी पढ़ें – Una News: हरोली: अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर छापा, संचालकों पर अवैध हिरासत और पैसों की वसूली के आरोप

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version