Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Kangra News Today: IPL 2025 की मेज़बानी को लेकर धर्मशाला स्टेडियम में तैयारियां तेज, मई में खेले जाएंगे 3 मुकाबले

Kangra News Today | धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में आईपीएल 2025 के तीन अहम मुकाबले आयोजित होने जा रहे हैं। इसके लिए स्टेडियम प्रबंधन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।

विस्तार:

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) का ऐतिहासिक स्टेडियम एक बार फिर आईपीएल मैचों की मेजबानी के लिए तैयार हो रहा है। IPL 2025 के तीन मुकाबले इस मैदान पर मई महीने में खेले जाएंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए मैदान के रख-रखाव से लेकर तकनीकी और सुरक्षा व्यवस्था तक सभी तैयारियों को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है।

स्टेडियम में दर्शकों और खिलाड़ियों को बेहतर अनुभव देने के लिए कई सुधार कार्य किए जा रहे हैं। डगआउट और मीडिया बॉक्स में जरूरी केबलिंग का कार्य प्रगति पर है, साथ ही सुरक्षा के लिहाज से स्टेडियम में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। मैदान की आउटफील्ड को हरा-भरा बनाए रखने के लिए नियमित सिंचाई की जा रही है।

गौरतलब है कि धर्मशाला का यह मैदान पंजाब किंग्स की दूसरी घरेलू जमीन है। आगामी मई में यहां तीन मुकाबले खेले जाएंगे – Kangra News Today

● 4 मई को पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

● 8 मई को पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

● 11 मई को पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस

इनमें से दो मुकाबले शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे, जबकि एक मैच दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा। एचपीसीए प्रबंधन यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि सभी आयोजन सुचारू और दर्शकों के लिए यादगार हों।

स्टेडियम के प्रबंधक अवनीश परमार ने जानकारी दी कि आईपीएल मैचों को सफल बनाने के लिए हर विभाग में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों और दर्शकों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए स्टेडियम की सभी व्यवस्थाओं को प्राथमिकता के साथ सुदृढ़ किया जा रहा है।

अन्य खबरें

Related Posts