Site icon Hindustan Reality

Kangra News Today : भाई बहन का पवित्र रिश्ता कलंकित, शर्मनाक घटना आलमपुर की

Kangra News Today: Sacred relationship of brother and sister tarnished, shameful incident of Alampur

Kangra News Today | आलमपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया गया। भाई पर अपनी ही बहन के साथ जबरदस्ती करने का आरोप लगा है, जिस पर आलमपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस संबंध में पीड़िता की भाभी ने अपने पति के खिलाफ तहरीर दी है। Kangra News Today पीड़िता की शादी कुछ साल पहले जयसिंहपुर क्षेत्र में हुई थी। हालांकि, महिला पिछले चार साल से अपने विवाहित भाई के घर मायके में रह रही है। उसके दो बच्चे भी हैं। दो बच्चों के साथ ही भाई की पत्नी भी ज्यादातर समय मायके में ही रहती है।

बहन ने बताई भाई की करतूत – Kangra News Today

रविवार को पीड़िता ने अपनी भाभी को आपबीती बताते हुए बताया कि छह महीने पहले जब वह मायके में रह रही थी, तब उसके पति यानी पीड़िता के सगे भाई ने उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए थे। वह अभी छह महीने की गर्भवती है और उसके गर्भ में पल रहा बच्चा उसके भाई का है। रविवार रात को अपनी ननद की पीड़ा सुनकर महिला ने तुरंत आलमपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। लंबागांव थाने के SHO अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। DSP बैजनाथ अनिल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें – Solan News Today : देसी कट्टे के साथ पकड़ा चंडीगढ़ का व्यक्ति, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Exit mobile version