Kangra News Today : आलमपुर के इन गावों में 19 अक्टूबर तक बिजली रहेगी बंद

Kangra News Today: Electricity will remain off in these villages of Alampur till October 19

Kangra News Today | विद्युत उपखंड आलमपुर के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में 15 से 19 अक्टूबर तक जरूरी रखरखाव और मरम्मत कार्य के कारण बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियंता विनीत कुमार राणा के अनुसार 15 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से कार्य समाप्त होने तक बालकरूपी, टीना मळोधन, बल भूरिया, कडेरा, जांगल, वैद मोहल्ला, सकोह, बंदउँ, कोटलू, सियारा, मरेरा, शांतल, रिडकल और अन्य गांवों में बिजली की सुविधा बंद रहेगी।

16 अक्टूबर को लिउंडा, गंदड़, कंगेहन, बरदाम, करौंथी, टिक्कर, अंदराना, गढ़, मुशावर, जीहन, फला और उमरी में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 17 अक्टूबर को आलमपुर, जगरूपनगर, कुम्हार मोहल्ला, साई, बाग, डोगर डैम, भाट मोहल्ला, भेड़ी, भनेना और पपरोला में बिजली की सेवा बंद रहेगी। Kangra News Today  18 अक्टूबर को सड्डा, लाहाडू, साई, औच, औच खुर्द और कुलथुना में तथा 19 अक्टूबर को भालुंदर, सन्याल, दाली, कुहान, सियोर बल्ला और आसपास के गांवों में बिजली की सेवा बंद रहेगी। उन्होंने सभी से मिलकर काम करने का आग्रह किया है ताकि यह परियोजना बिना किसी बाधा के पूरी हो सके।

ये भी पढ़ें – Una News Today : जिले के 19 HT बने CHT

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Next Post

Solan News Today : बद्दी में बंदरों ने मचाया आतंक, लोगों को किया जख्मी

Mon Oct 14 , 2024
Solan News Today | इन दिनों औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बंदरों का आतंक छाया हुआ है। बद्दी के एचपीएसआईडीसी और गैस प्लांट क्षेत्र में बंदरों की संख्या अधिक है। बंदर श्रमिकों पर हमला कर रहे हैं। कई लोगों को घायल भी कर चुके हैं। Solan News Today जैसे ही उन्हें […]
Solan News Today: Monkeys created terror in Baddi, injured people

You May Like

Breaking News