Kangra News Today | गुरुवार शाम को वन विभाग की टीम ने टोकी गांव के पास नाके पर लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को रोका। ट्रैक्टर चालक मौके पर लकड़ी परिवहन से संबंधित कोई भी कागजी कार्रवाई नहीं दिखा पाया। इसके बाद विभाग ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। सूत्र ने बताया कि वन विभाग की टीम ने वन परिक्षेत्र अधिकारी अभिनव ठाकुर के नेतृत्व में रात्रि में नाका लगाया था। Kangra News Today वन विभाग की टीम को देखकर ट्रैक्टर चालक डर के कारण रुक गया। टीम द्वारा लकड़ी लाने से संबंधित कागजी कार्रवाई मांगने पर वह कागजी कार्रवाई नहीं दिखा पाया।
इसके बाद विभागीय टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। वन परिक्षेत्र अधिकारी अभिनव ठाकुर के अनुसार ट्रैक्टर को भदरोया पहुंचा दिया गया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार ट्रैक्टर पर लकड़ी काटने से संबंधित कोई कागजी कार्रवाई नहीं थी। मामले की जांच की जा रही है।