Site icon Hindustan Reality

Kangra News Today : कुटवासी में दिवाली पर पकड़ी गई 64 पेटी देशी शराब, पुलिस की बड़ी कार्रवाई!

Kangra News Today: 64 boxes of country liquor seized in Kutwasi on Diwali, major police action!

Kangra News Today | दिवाली से एक दिन पहले मंगलवार रात को फतेहपुर थाना पुलिस की टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कुटवासी में एक कार से 64 पेटी देसी शराब बरामद कर मामला दर्ज किया है। डीएसपी जवाली बीरी सिंह राठौर के अनुसार थाना प्रभारी पवन गुप्ता के नेतृत्व में फतेहपुर पुलिस टीम मंगलवार रात करीब एक बजे मोच क्षेत्र में गश्त पर थी। Kangra News Today पुलिस ने कुटवासी रोड पर घूम रहे एक पिकअप ट्रक का पीछा किया, जो स्थानीय निवासी के घर के मुख्य गेट में घुसा था।

इस दौरान पुलिस ने वाहन के अंदर से 64 पेटी देसी शराब बरामद की। इस दौरान ऊना से शराब की खेप लेकर आए चालक अजय कुमार पुत्र जुल्फी राम निवासी गांव पिपलीबाला होशियारपुर, पंजाब को हिरासत में ले लिया गया। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच कर मामला दर्ज कर लिया है। इस दौरान टीम में एएसआई शक्तिनंदन, हवलदार कृपाल, एचएचसी न्यूटर्न, एचएचसी रमेश, पुलिसकर्मी राजीव और मुनीष शामिल रहे।

ये भी पढ़ें – Una News: बंगाणा महाविद्यालय में हुआ इंटर कॉलेज चैंपियनशिप के लिए खिलाडियों का चयन

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Exit mobile version