Site icon Hindustan Reality

Kangra News: भाई दूज पर कांगड़ा में भारी जाम, दिनभर रेंगती रहीं गाड़ियाँ – यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

Kangra News: Heavy traffic jam in Kangra on Bhai Dooj, vehicles kept crawling throughout the day – difficulties of passengers increased

Kangra News | रविवार को भाई दूज के दिन कांगड़ा में कई स्थानों पर वाहन रेंगते नजर आए। कांगड़ा-जमनाबाद मार्ग, बस स्टैंड, मटौर चौक, कछियारी और 53 मील समेत कांगड़ा के संपर्क मार्गों पर काफी जाम लग गया। जाम खुलवाने के लिए तैनात पुलिस बल को भी काफी मुश्किल हुई । Kangra News कई स्थानों पर लोगों को जाम से जूझना पड़ा। हालांकि, भाई दूज के चलते रविवार को पुलिस प्रशासन ने अधिक पुलिस बल तैनात किया था।

इसके बावजूद सड़कों पर यातायात का अप्रत्याशित दबाव बढ़ने से पैदल यात्रियों और बस यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बारे में ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज भगत राम ने बताया कि रविवार को भाई दूज के चलते सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ गया था, जिससे जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस और तैनात कर्मियों ने बिना किसी घटना के स्थिति को संभाल लिया।

यह जाम मटौर चौक से खोली तक फैल गया – Kangra News

भैया दूज के दिन एनएच पर बीच-बीच में जाम लगने से सभी परेशान हो गए। कांगड़ा में वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण सड़कें संकरी हो गई हैं। जाम के कारण पूरे दिन एनएच पर वाहन रेंगते रहे, जिससे मटौर चौक से खोली तक वाहनों की लाइन लग गई। नतीजतन यात्रियों को थोड़ी दूरी तय करने में घंटों लग गए।

ये भी पढ़ें – Una News: भाई दूज पर माता चिंतपूर्णी के दर्शन के लिए पहुंचे 30,000 श्रद्धालु

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Exit mobile version