Site icon Hindustan Reality

Kangra News: 2023 की भारी बारिश से बेघर हुए 14 परिवारों को मिली 6.6 मरला भूमि, जानिए पूरी खबर

Kangra News: 14 families who were rendered homeless due to heavy rains in 2023 got 6.6 marla land, know the full news

Kangra News | भारी बारिश के कारण वर्ष 2023 में बेघर हुए नियांगल, त्रिलोकपुर और सोल्दा पंचायत के 14 परिवारों को 6.6 मरला भूमि मिल गई है और हाल ही में भूमि का इंतकाल भी हो गया है। 14 बेघर परिवार जल्द ही उक्त संपत्ति पर अपना पक्का मकान बना सकेंगे, जिससे उनमें खुशी है। बेघर परिवारों को अब डेढ़ साल की अवधि के बाद भूमि मिल गई है। Kangra News त्रिलोकपुर पंचायत के राम सिंह, सोल्दा पंचायत के हरबंस सिंह, बुद्धि सिंह और विजय कुमार, ग्राम पंचायत नियांगल के ज्ञान चंद, विक्रम सिंह, कुलदीप सिंह, सुभाष चंद और छोटा राम, खेम राज, प्रभात सिंह, प्रीतम सिंह, कुशल सिंह, धारो राम और ज्ञान चंद के नाम पर भूमि हस्तांतरित भी हो गई है।

कोटला के नायब तहसीलदार कोविंद्र चौहान ने हाल ही में 14 भूमिहीन परिवारों को अपने कार्यालय में बुलाया, जहां उन्होंने भूमि के मालिकाना हक को विधिवत हस्तांतरित किया। वर्ष 2023 से उपरोक्त परिवार किराये के मकानों में रह रहे हैं। इन बेघर परिवारों के लिए नियांगल में भूमि उपलब्ध कराई गई है। इन परिवारों को मकान निर्माण के लिए 3 लाख रुपए की शुरुआती किस्त दी गई है। प्रभावित परिवारों के अनुसार, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा ने हमें भूमि उपलब्ध कराने में काफी मदद की है। प्रभावित परिवारों ने मांग की है कि हमें मकान निर्माण के लिए दूसरी किस्त जल्द से जल्द मिले।

ये भी पढ़ें  –  Una News: DAV स्कूल के पास कुँए में गिरे वैल को फायर ब्रिगेड की टीम ने निकाला

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Exit mobile version