Kangra News | शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत क्यारी के गांव महाड़ में अब बस सेवा शुरू हो गई है। शाहपुर के विधायक एवं उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने मंगलवार को बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन के शुरू होने से छतरी, भनियार, जलाड़ी, चमडेरा, क्यारी, महाड़ व हरनेरा समेत करीब एक दर्जन गांवों को फायदा होगा। Kangra News विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से किया वादा विधायक केवल सिंह पठानिया ने पूरा किया है।
बस को हरी झंडी दिखाने से पहले कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बस सेवा शुरू होने से पहले छतरी-महाड़ सड़क पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत आई थी। इस सड़क का निर्माण 20 साल पहले हुआ था, लेकिन पूर्व विधायकों ने लोगों की जायज मांगों को नजरअंदाज किया।
ये भी पढ़ें Una News : कुटलैहड़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बनाये जा रहे झूठे केस – देवेंद्र भुट्टो
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here