By: Hindustan Reality
Kangra News | ज्वालामुखी उपमंडल मुख्यालय को जोड़ने वाले ज्वालामुखी-नादौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीहरा के पास डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। यात्रियों को काफी देरी का सामना करना पड़ा, सिर्फ 7 किलोमीटर की दूरी तय करने में उन्हें डेढ़ घंटे लग गए। Kangra News इस स्थिति ने ज्वालामुखी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और अन्य यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। जाम की वजह फोरलेन निर्माण कार्य और एक ट्रक व कार की दुर्घटना थी। सड़क की संकीर्णता और अव्यवस्थित वाहनों की आवाजाही ने समस्या को और बढ़ा दिया।
ये भी पढ़ें – Hamirpur News: टाइपिंग टेस्ट में फेल 13 उम्मीदवार, जूनियर स्टेनोग्राफर का पद खाली, जानें पूरी जानकारी
निजी और सार्वजनिक परिवहन बसों के साथ-साथ बड़ी गाड़ियां भी जाम में फंसी रही। स्थिति की सूचना मिलने पर कार्यवाहक थाना प्रभारी नाजर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और यातायात को व्यवस्थित करने और जाम को कम करने के लिए कड़ी मेहनत की।
थाना प्रभारी विजय कुमार शर्मा ने पुष्टि की कि जाम दुर्घटना और सड़क की सीमित चौड़ाई का परिणाम था, जिसे पुलिस ने काफी मेहनत के बाद खुलवाया। शिमला के अंशुमन ने बताया कि वे शाम 5 बजे ज्वालामुखी से निकले थे, लेकिन 7 बजे तक नादौन ही नहीं पहुँच पाए। इसी तरह, सिल्ह के रजत ने बताया कि ट्रैफिक जाम के कारण उन्हें ज्वालामुखी मंदिर जाने में देर रात तक देरी हुई। नादौन के पारस ने बताया कि उन्हें ज्वालामुखी पहुँचने में दो घंटे की देरी हुई।