Kangra News: नूरपुर पुलिस ने 4.36 KG चरस के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी जानकारी…

Kangra News: Noorpur police arrested two smugglers with 4.36 KG hashish, read full details...

Kangra News | नूरपुर पुलिस जिले ने नशा पदार्थ तस्करी के मामले में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। 12 दिसंबर को नूरपुर थाने के अधिकार क्षेत्र के बौड़ के पास चेकपोस्ट के दौरान अधिकारी वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने एक ऑल्टो कार को रुकने को कहा, लेकिन चालक ने वहां से कार को भगा लिया। Kangra News पुलिस ने वाहन का पीछा किया, लेकिन जसूर से तलवारा रोड पर कुछ दूर जाने के बाद संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाकर कार छोड़कर भाग गए। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 4.36 किलोग्राम हशीश के साथ ही पंजीकरण प्रमाण पत्र, बीमा के कागजात, आधार कार्ड और बैंक बुक समेत कई दस्तावेज बरामद हुए।

ये भी पढ़ेंHimachal Weather News Today: हिमाचल में अगले सात दिन रहेगा साफ मौसम, 11 जगहों पर गिरा न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे

बरामद दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने बैजनाथ तहसील के थारा गांव और डाकघर निवासी राज कुमार (30) और उसके एक अज्ञात साथी के खिलाफ NDPS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया। कई छापेमारी के बाद राज कुमार को शुक्रवार को कांगड़ा जिले के मलान से गिरफ्तार कर लिया गया। अगले दिन एक अन्य वांछित संदिग्ध बंटी कुमार (33), जो भोल, डाकघर मकड़ाहन, तहसील जवाली का निवासी है, को भी हिरासत में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने बताया कि कानूनी प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे किसी भी अजीब गतिविधि की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Next Post

Una News Today: एएसपी सुरेंद्र शर्मा के बेटे कनिष्क शर्मा बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, परिवार को गर्व, पढ़ें पूरी जानकारी

Mon Dec 16 , 2024
Una News Today | हिमाचल प्रदेसज जे ऊना जिले में सेवा दे रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुरेंद्र शर्मा के पुत्र कनिष्क शर्मा ने भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। उन्होंने शनिवार को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड में भाग लिया। […]
Una News Today: BJP program in Una on Indian Constitution Day, leaders remembered Dr. Ambedkar

You May Like

Breaking News