Site icon Hindustan Reality

Kangra News: कांगड़ा पुलिस की कार्रवाई: 1.84 किलो चरस के साथ दो युवक हिरासत में

Kangra News: Kangra Police action: Two youths detained with 1.84 kg of hashish

Kangra News | धर्मशाला जिला मुख्यालय के पास स्थित तपोवन में पुलिस ने चंबा निवासी दो युवकों से एक किलो 84 ग्राम हशीश बरामद की है। धर्मशाला पुलिस तपोवन में गश्त कर रही थी, तभी उन्हें राजपुरा चंबा निवासी अंशुमान और रणहिनी डाकघर चकलू निवासी हर्षदीप ठाकुर के पास से नशीले पदार्थ बरामद हुए। इसके बाद संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया। Kangra News इलाके में पुलिस की नाकाबंदी के दौरान पुलिस की मौजूदगी को देखकर दोनों भागने लगे। संदिग्ध व्यवहार के चलते पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। उल्लेखनीय है कि दोनों संदिग्ध धर्मशाला क्षेत्र में रेस्टोरेंट चलाते हैं।

हशीश की बड़ी मात्रा में बरामदगी के बाद पुलिस ने नशीले पदार्थों के स्रोत और उनके गंतव्य का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपियों के कारोबार के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। SP कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने पुष्टि की कि पुलिस टीम ने तपोवन में गश्त के दौरान चंबा के दो युवकों से 1.84 किलो हशीश बरामद की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई।

ये भी पढ़ें – Una News: बंगाणा को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव मंजूर: आपत्ति दर्ज करने के लिए जानें अंतिम तारीख

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page

Exit mobile version