Kangra News | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं ज्वालामुखी के विधायक एडवोकेट संजय रतन ने आज लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय का विधिवत उद्घाटन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर उनके साथ SDM ज्वालामुखी डॉ. संजीव शर्मा, DSP ज्वालामुखी आरपी जसवाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण मनीष सहगल, नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, सहायक अभियंता लोक निर्माण भारत भूषण, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद संदीप कुमार, बुद्धिजीवी कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा जानू, नगर पार्षद सुरेंद्र चौधरी काकू, ब्लॉक कांग्रेस ज्वालामुखी के पूर्व अध्यक्ष कैप्टन दीपक चौहान, युवा कांग्रेस नेता नीरज शर्मा, सादिक मोहम्मद व तुषार शर्मा सहित अनेक कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता, अधिकारी व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।