Site icon Hindustan Reality

Kangra News: HRTC कर्मियों को 100 करोड़ ओवरटाइम: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का बड़ा ऐलान

Kangra News: 100 crore overtime to HRTC workers: Big announcement by Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotri

Kangra News | उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि HRTC के कर्मचारियों को जल्द ही ओवरटाइम के रूप में 100 करोड़ रुपये मिलेंगे। बुधवार को नक्की में स्थित ज्वाली विधानसभा में उन्होंने बताया की, इसके अलावा 250 नई इलेक्ट्रिक व डीजल बसें खरीदी जाएंगी । नक्की में तीन करोड़ रुपये की लागत से बने विश्राम गृह का उपमुख्यमंत्री ने विधिवत उद्घाटन किया। इसके अलावा जल शक्ति विभाग के निरीक्षण कुटीर का उद्घाटन किया। Kangra News उनके अनुसार हिमाचल प्रदेश सरकार विकास के नए मानक स्थापित कर रही है।

सहकारी संस्थाओं के कम्प्यूटरीकरण व ऑनलाइन निर्माण से लोगों की मुश्किलें दूर होंगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले जो दस वादे किए थे, उनमें से पांच पूरे कर दिए गए हैं। अन्य वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने की योजना है। लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए अब उनके घर-द्वार पर उनकी बात सुनी जा रही है।

ये भी पढ़ें – Shimla Live News: हिमाचल में खाली मंत्री पद को लेकर सियासी हलचल, हटाए गए सीपीएस भी दावेदारी करेंगे

ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here

Exit mobile version