Trump vs Elon Musk: डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच बढ़ते विवाद के बीच रूस ने चौंकाने वाली पेशकश की है। एक रूसी सांसद ने मस्क को राजनीतिक शरण देने की बात कही है। यह ऑफर उस समय आया है जब मस्क पर अमेरिका में निर्वासन और स्पेसएक्स पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। हालांकि रूस इसे अमेरिका का आंतरिक मामला बता रहा है, लेकिन उसकी यह पहल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संदेश देने जैसी लग रही है।
रूस ने मस्क को दी शरण की पेशकश
रूसी संसद (ड्यूमा) की अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति के पहले डिप्टी चेयरमैन दिमित्री नोविकोव ने एलन मस्क को रूस में राजनीतिक शरण देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मस्क का मामला सामान्य नहीं है, लेकिन अगर उन्हें जरूरत हो, तो रूस इस पर विचार करेगा। नोविकोव ने एडवर्ड स्नोडन का उदाहरण देते हुए कहा कि रूस ने पहले भी पश्चिमी आलोचकों को सुरक्षित ठिकाना दिया है।
Trump vs Elon Musk: अमेरिका में मस्क पर बढ़ते राजनीतिक हमले
यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका में मस्क को लेकर बवाल मचा हुआ है। ट्रंप के करीबी रहे स्टीव बैनन ने मस्क को ‘अवैध प्रवासी’ कहकर उनके निर्वासन और स्पेसएक्स को जब्त करने की मांग की है। इसके अलावा मस्क द्वारा NASA के साथ अपने ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट प्रोजेक्ट को रोकने की धमकी ने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर नई चिंता खड़ी कर दी है।
रूस ने खुद को बताया तटस्थ, मगर इतिहास है अलग
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने इस मुद्दे को अमेरिका का आंतरिक मामला बताया है। उन्होंने कहा, “हम इस मामले में दखल नहीं देंगे।” हालांकि, रूस पहले भी एडवर्ड स्नोडन और ग्राहम फिलिप्स जैसे पश्चिमी नागरिकों को पनाह दे चुका है, जो अमेरिका या यूरोप की नीतियों के आलोचक रहे हैं।
Trump vs Elon Musk: ट्रंप और मस्क के रिश्तों में आई तल्खी
कभी एक-दूसरे के समर्थक रहे ट्रंप और मस्क के रिश्ते अब तनावपूर्ण हो चुके हैं। मस्क ने ट्रंप के खर्च बिल का विरोध किया, जिसके बाद ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा कि मस्क का “दिमाग खराब हो गया है” और संकेत दिए कि सरकार स्पेसएक्स के कॉन्ट्रैक्ट्स की समीक्षा कर सकती है। हालांकि बाद में दोनों ने अपने रुख में कुछ नरमी जरूर दिखाई, लेकिन सियासी तनाव अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।