Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Trump Putin Call: पुतिन-ट्रंप की बातचीत में भारत-पाक तनाव और ईरान पर चर्चा

Trump Putin Call: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बुधवार को एक लंबी फोन बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष, मध्य पूर्व की स्थिति और ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा की। हालांकि ट्रंप ने भारत-पाक बातचीत का जिक्र सोशल मीडिया पर नहीं किया, पर रूस की ओर से इसकी पुष्टि की गई। भारत-पाक के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद उपजे युद्ध जैसे हालात पर भी बात हुई।

भारत-पाक तनाव पर पुतिन-ट्रंप की बातचीत

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक फोन कॉल के माध्यम से भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य तनाव पर विचार-विमर्श किया। क्रेमलिन के वरिष्ठ अधिकारी यूरी उशाकोव के अनुसार, यह चर्चा विशेष रूप से पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्पन्न हालात और दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात पर केंद्रित थी। उशाकोव ने दावा किया कि ट्रंप की निजी पहल के चलते स्थिति नियंत्रण में आई।

Trump Putin Call: पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर

जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तीव्र तनाव आ गया था। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान-आधारित आतंकी संगठनों को दोषी ठहराया और जवाबी कार्रवाई में 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। इसके तहत पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी अड्डों पर हमला किया गया। पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया। हालांकि, 10 मई को युद्धविराम की घोषणा हुई जिसे ट्रंप ने अपनी पहल बताया, लेकिन भारत ने इस दावे को खारिज कर दिया।

ट्रंप ने बातचीत पर दी अपनी प्रतिक्रिया

फोन कॉल के बाद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर जानकारी दी कि पुतिन से उनकी बातचीत लगभग 1 घंटा 15 मिनट चली। उन्होंने बताया कि रूसी राष्ट्रपति ने उन्हें यूक्रेन के ड्रोन हमलों के जवाब की जानकारी दी। ट्रंप ने इस बातचीत को “सार्थक लेकिन समाधानकारी नहीं” बताया। ट्रंप की इस बातचीत में भारत-पाकिस्तान या ईरान का सार्वजनिक रूप से उल्लेख नहीं किया गया, लेकिन रूस ने पुष्टि की कि यह मुद्दे चर्चा में शामिल थे।

Trump Putin Call: ईरान और यूक्रेन पर भी चर्चा

इस बातचीत में ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा हुई, हालांकि इस विषय पर ज्यादा विवरण साझा नहीं किया गया। यूक्रेन में हालिया रूसी हवाई अड्डों पर हुए ड्रोन हमलों और रूस की प्रतिक्रिया को लेकर भी विस्तार से बात हुई। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की प्रतिक्रिया और रूस की युद्धविराम योजना पर भी ट्रंप ने टिप्पणी नहीं की।

 

अन्य खबरें

Related Posts