Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

Russia Ukraine War: रूस का यूक्रेन पर सबसे बड़ा हमला

Russia Ukraine War: यूक्रेन के हालिया ऑपरेशन स्पाइडर वेब से बौखलाए रूस ने शुक्रवार को जबरदस्त हमला बोला। इस हमले में रूस ने यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में 400 से ज्यादा ड्रोन और 40 मिसाइलें दागीं। कीव, लविवि और सुमी समेत नौ प्रमुख क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। इस हमले में अब तक कम से कम छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

यूक्रेनी राष्ट्रपति बोले- यह अब तक का सबसे बड़ा हमला

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यह रूस द्वारा किया गया युद्धकाल का सबसे भयानक हमला है। उन्होंने जानकारी दी कि 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हमले में तीन दमकलकर्मी कीव में, दो नागरिक लुत्स्क में और एक व्यक्ति चेर्निहिव में मारे गए। उन्होंने यह भी बताया कि रूस ने ल्वीव से लेकर सुमी तक पूरे यूक्रेन को चपेट में ले लिया।

Russia Ukraine War: ऑपरेशन स्पाइडर वेब बना टकराव की वजह

रूस के इस हमले की मुख्य वजह हाल ही में यूक्रेन द्वारा अंजाम दिया गया ऑपरेशन स्पाइडर वेब बताया जा रहा है। इस ऑपरेशन में यूक्रेन ने रूस के एक-तिहाई रणनीतिक क्रूज मिसाइल लॉन्चर्स को निशाना बनाया था। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उनका यह जवाबी हमला कीव के “आतंकी कृत्यों” की प्रतिक्रिया है।

पुतिन ने पहले ही दी थी चेतावनी

इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बातचीत में संकेत दिया था कि रूस यूक्रेनी कार्रवाई का कड़ा जवाब देगा। अब वही चेतावनी हमले में तब्दील हो गई है।

अन्य खबरें

Related Posts