Russia Ukraine Attack: रूस ने 1 जून को हुए यूक्रेनी हमले का जवाब अब कड़े अंदाज में दिया है। शुक्रवार सुबह रूस ने यूक्रेन पर भारी ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल हमले किए। कीव, खार्किव, ओडेसा, सुमी जैसे बड़े शहरों में धमाकों की आवाजें गूंजीं। हमले के बाद यूक्रेन ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया, लेकिन फिर भी नुकसान से बचा नहीं जा सका।
कीव में धमाके और आग, एयर डिफेंस कर रहा जवाबी कार्रवाई
कीव शहर में लगातार सायरन बजते रहे और कई इलाकों में इमारतें जल उठीं। कीव के सोलोमियांस्की जिले में एक ऊंची बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है। शहर के मेयर विटाली क्लिट्सको ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है क्योंकि हमले अभी भी जारी हैं।
Russia Ukraine Attack: ट्रंप-पुतिन की बातचीत के बाद आया हमला
कुछ घंटे पहले ही अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से फोन पर करीब एक घंटे बातचीत की थी। बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा था कि पुतिन ने साफ कर दिया है कि उन्हें हवाई अड्डों पर हुए हमले का जवाब देना ही होगा। ट्रंप ने यह भी चेताया था कि यह बातचीत तत्काल शांति नहीं ला सकेगी — और वही हुआ।
103 ड्रोन, एक बैलिस्टिक मिसाइल: जेलेंस्की का बयान
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बताया कि रूस ने गुरुवार रात को 103 ड्रोन और एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी। यह हमले डोनेट्स्क, खार्किव, ओडेसा, सुमी, खेरसॉन जैसे क्षेत्रों में हुए। चेर्निहिव में एक रिहायशी इमारत पर “शाहेद” ड्रोन से हमला किया गया, जो ईरानी तकनीक से बना आत्मघाती ड्रोन है।
Russia Ukraine Attack: रिहायशी इलाकों को बनाया निशाना, चार बच्चे घायल
यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने बताया कि रूस लगातार नागरिकों को निशाना बना रहा है। खार्किव में कम से कम चार बच्चे घायल हुए हैं। वहीं, प्रिलुकी में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। आंतरिक मंत्री इहोर क्लिमेंको ने जानकारी दी कि कुल 18 लोग खार्किव में घायल हुए हैं।
यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई और रूस का गुस्सा
इस हमले से कुछ दिन पहले यूक्रेनी एजेंसियों ने रूस के अंदर बड़े स्तर पर ड्रोन अटैक किए थे, जिसमें 41 रूसी लड़ाकू विमान तबाह किए गए। इसके अलावा यूक्रेन ने मंगलवार को केर्च ब्रिज पर भी हमला किया था, जो क्रीमिया को रूस से जोड़ता है।
Russia Ukraine Attack: जेलेंस्की की अपील – दुनिया दबाव बनाए
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने दुनिया से अपील की है कि रूस पर कठोर प्रतिबंध लगाए जाएं। उन्होंने कहा, “जब रूस को अंतरराष्ट्रीय दबाव महसूस नहीं होता, तब वह और निर्दयी बनता है।” जेलेंस्की ने अमेरिका और यूरोप से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।