Pakistan Water Crisis: भारत द्वारा चेनाब नदी के जल प्रवाह पर नियंत्रण के फैसले के बाद पाकिस्तान में पानी को लेकर हाहाकार मच गया है। जल संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में अब डैम निर्माण की प्रक्रिया को तेज करने के आदेश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राज्यों और केंद्र को मिलकर तत्काल काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
भारत के कदम से सूखने लगे पाकिस्तान के डैम
पाकिस्तान के हालात दिनों-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। भारत के जल नियंत्रण कदम के बाद चेनाब नदी से मिलने वाले पानी की आपूर्ति में कटौती हो चुकी है, जिससे पाकिस्तान के कई इलाकों में पेयजल और सिंचाई की भारी किल्लत हो गई है। देश के प्रमुख डैम अब लगभग सूखने की स्थिति में हैं।
Pakistan Water Crisis: अब जागी पाक सरकार, तेजी से शुरू होंगे बांध प्रोजेक्ट
जल संकट को देखते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें देश में जलाशयों के निर्माण को तुरंत शुरू करने पर सहमति बनी। शरीफ ने कहा कि गैर-विवादित जलाशयों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा और सभी प्रांतों की सहमति से यह काम होगा।
72 घंटे में रिपोर्ट मांगी, हाई-लेवल कमेटी गठित
जल संसाधनों की योजना को गति देने के लिए डिप्टी पीएम इशाक डार के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस कमेटी में देश के सभी प्रांतों के मुख्यमंत्री और संबंधित केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। समिति को 72 घंटे में रणनीतिक सिफारिशें पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।
Pakistan Water Crisis: पाकिस्तान में 11 बड़े बांध, 32 नए निर्माणाधीन
वर्तमान में पाकिस्तान के पास 11 प्रमुख जलाशय हैं, जिनकी कुल भंडारण क्षमता 15.318 मिलियन एकड़ फीट है। साथ ही 32 नए डैम का निर्माण चल रहा है। इनमें सबसे प्रमुख डायमर-भाषा डैम, जो 2032 तक पूरा होने की संभावना है, और मोहम्मद डैम, जिसे 2027 तक पूरा किया जाना है।
शरीफ की भारत को धमकी, पानी के मुद्दे पर भड़के
जल संकट के बीच भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत पर आरोप लगाते हुए तीखे बयान दिए। उन्होंने कहा कि भारत पानी को लेकर धमकियां दे रहा है और पाकिस्तान इसका मुंहतोड़ जवाब देगा। शरीफ बोले, “240 मिलियन पाकिस्तानियों की पानी की जरूरतों को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है।”