Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Pakistan PM Shahbaz Sharif News: ईरान में पाकिस्तान के PM का भारत से शांति वार्ता का प्रस्ताव

Pakistan PM Shahbaz Sharif News: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर भारत के साथ सीधी वार्ता की इच्छा जताई है। उन्होंने ईरानी राष्ट्रपति के साथ प्रेस वार्ता में कहा कि पाकिस्तान कश्मीर, सिंधु जल समझौता और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर भारत से खुले संवाद को तैयार है। हालांकि भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि बातचीत केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और आतंकवाद पर ही होगी।

शहबाज शरीफ का बड़ा बयान – बातचीत को तैयार

ईरान दौरे पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को शांति वार्ता का प्रस्ताव दिया है। ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियन के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरीफ ने कहा, “हम कश्मीर, सिंधु जल संधि और आतंकवाद जैसे सभी मुद्दों पर भारत के साथ बातचीत करना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी भारत के साथ व्यापार, जल समझौतों और आतंकवाद विरोधी प्रयासों पर भी चर्चा के लिए तैयार है।

Pakistan PM Shahbaz Sharif News: भारत के आक्रामक रुख पर चेतावनी

शरीफ ने कहा कि अगर भारत बातचीत के बजाय आक्रामक रुख अपनाता है, तो पाकिस्तान भी अपनी रक्षा करने से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान ने हालिया सैन्य संघर्ष में जीत हासिल की है। साथ ही, ईरानी राष्ट्रपति और विदेश मंत्री अब्बास अराघची की मध्यस्थता के प्रयासों की सराहना की।

शांति की पेशकश पर जोर

शरीफ ने कहा, “अगर भारत हमारे शांति प्रस्ताव को स्वीकार करता है, तो हम यह साबित कर देंगे कि पाकिस्तान पूरी ईमानदारी और गंभीरता के साथ बातचीत करना चाहता है।”

भारत का स्पष्ट रुख – सिर्फ POK और आतंकवाद पर बात

भारत ने साफ शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान से कोई भी बातचीत केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दों पर ही हो सकती है। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था, लेकिन DGMO स्तर की बातचीत के बाद हालात थोड़े सामान्य हुए।

भारत का कहना है कि वह पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है, लेकिन जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा, तब तक शांति वार्ता संभव नहीं।

अन्य खबरें

Related Posts