Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Elon Musk Vs Donald Trump: मस्क को 1 दिन में पाकिस्तान से भी बड़ा नुकसान

Elon Musk Vs Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच बढ़ती खींचतान अब कारोबारी दुनिया को भी झटका देने लगी है। ट्रंप के टैक्स बिल पर बयानबाजी के बाद मस्क के जवाब से बाजार में हलचल मच गई। टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे मस्क की नेटवर्थ 24 घंटे में लगभग 2.93 लाख करोड़ रुपये घट गई—जो पाकिस्तान के पूरे बजट से भी कहीं अधिक है।

Elon Musk-Trump टकराव: बाजार में हड़कंप

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एलन मस्क को लेकर दिए गए बयान के बाद मामला गरमा गया। मस्क ने भी पलटवार करते हुए कड़ा रुख दिखाया। इसका सीधा असर टेस्ला के शेयरों पर पड़ा, जो गुरुवार को 9.53% गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के दौरान इसमें लगभग 14% तक की गिरावट दर्ज हुई, और शेयर की कीमत 300.41 डॉलर प्रति शेयर पर आ गिरी।

Elon Musk Vs Donald Trump: Elon Musk की संपत्ति में एक दिन में रिकॉर्ड गिरावट

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, मस्क की नेटवर्थ अब 335 अरब डॉलर रह गई है। बीते 24 घंटे में उन्होंने लगभग 33.9 अरब डॉलर, यानी करीब 2.93 लाख करोड़ रुपये, गंवा दिए हैं। ये आंकड़ा पाकिस्तान के आगामी वित्त वर्ष के राष्ट्रीय बजट (4,224 अरब PKR) से दोगुना है।

टेस्ला का मार्केट कैप भी धराशायी

टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट के कारण कंपनी का बाजार पूंजीकरण एक ही दिन में 150 अरब डॉलर घट गया। इसके साथ ही टेस्ला का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर के नीचे गिरकर 916 अरब डॉलर पर आ गया।

Elon Musk Vs Donald Trump: मस्क के अन्य बिजनेस पर भी दबाव

जानकारों का कहना है कि मस्क की बाकी कंपनियों जैसे SpaceX, Neuralink और X (पूर्व में Twitter) पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। निवेशकों में अनिश्चितता का माहौल बन गया है।

2025 में अब तक लगभग 98 अरब डॉलर गवां चुके मस्क

इस साल 2025 में अब तक एलन मस्क की संपत्ति में 97.9 अरब डॉलर की कमी आई है। ट्रंप से पहले अच्छे संबंधों और उनकी चुनावी स्थिति मजबूत होने पर मस्क की नेटवर्थ 400 अरब डॉलर से ऊपर चली गई थी। लेकिन हाल के हफ्तों में इसमें लगातार गिरावट देखी गई है।

Elon Musk Vs Donald Trump: Elon Musk की संपत्ति कई दिग्गजों से ज्यादा

मस्क ने जितनी संपत्ति इस साल गवाई है, वो कई शीर्ष अरबपतियों की कुल संपत्ति से भी अधिक है—जैसे गौतम अडानी (82.5 अरब डॉलर), कार्लोस स्लिम (93.8 अरब डॉलर) और फ्रैंकोइस बेट्टनकोर्ट मेयर्स (92.1 अरब डॉलर)।

टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट में मस्क अभी भी नंबर-1

हालांकि इतनी बड़ी गिरावट के बावजूद एलन मस्क अब भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। उनके बाद Mark Zuckerberg (241 अरब डॉलर), Jeff Bezos (229 अरब डॉलर) और Larry Ellison (193 अरब डॉलर) जैसे दिग्गज आते हैं।

 

अन्य खबरें

Related Posts