Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Elon Musk News: अमेरिका में टूटी एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती

Elon Musk News: अरबपति एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से खुद को अलग कर लिया है। मस्क ने सोशल मीडिया पर अपने पद छोड़ने की घोषणा की और ट्रंप की नीतियों पर अप्रसन्नता भी जाहिर की। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है जब दोनों के संबंधों में खटास की चर्चा पहले से हो रही थी।

एलन मस्क ने तोड़ा ट्रंप प्रशासन से रिश्ता

दुनिया के मशहूर उद्योगपति और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपना जुड़ाव समाप्त कर दिया है। मस्क ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी साझा की कि वह अब सरकारी दक्षता विभाग में कार्य नहीं कर रहे हैं। उन्होंने ट्रंप को इस अवसर के लिए धन्यवाद कहा, लेकिन साथ ही यह भी साफ कर दिया कि अब उनका फोकस पूरी तरह टेस्ला और स्पेसएक्स पर होगा।

Elon Musk News: डोगे प्रोजेक्ट से भी हटे मस्क

एसोसिएटेड प्रेस (एपी) की रिपोर्ट के अनुसार, वाइट हाउस से जुड़े एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि मस्क अब ट्रंप के डोगे परियोजना के प्रमुख नहीं हैं। इस खबर से उन अटकलों को बल मिला है कि दोनों के बीच रिश्ते में दूरी आ गई है।

नीतियों पर जताई थी नाराजगी

हाल ही में मस्क ने ट्रंप की कुछ नीतियों पर सार्वजनिक रूप से आलोचना की थी। उन्होंने ट्रंप के टैक्स कटौती वाले बिल को “महंगा और घाटा बढ़ाने वाला” बताया था। मस्क ने एक इंटरव्यू में कहा था, “कोई भी बिल या तो बड़ा हो सकता है या सुंदर, दोनों एक साथ नहीं।” उन्होंने कहा कि इस बिल के कुछ हिस्से अच्छे हैं लेकिन कुछ बहुत चिंताजनक भी हैं।

Elon Musk News: ट्रंप का बचाव, लेकिन पार्टी में मतभेद

ट्रंप ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि अभी इसमें कई बदलाव किए जा सकते हैं। हालांकि, पार्टी के अंदर से भी इस नीति का विरोध हो रहा है। विस्कॉन्सिन के सीनेटर रॉन जॉनसन ने मस्क का समर्थन करते हुए कहा कि खर्चों में कटौती संभव है, लेकिन इसके लिए नेतृत्व को गंभीर होना पड़ेगा।

मस्क ने किया राजनीति से हटने का इशारा

एलन मस्क ने पद छोड़ने की घोषणा करते हुए यह भी संकेत दिया कि अब वे राजनीति में कम सक्रिय रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार के साथ अपना काम पूरा कर लिया है और अब वे टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी अपनी कंपनियों पर पूरा ध्यान केंद्रित करेंगे।

अन्य खबरें

Related Posts