Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई में 6 ठिकानों को तबाह कर दिया गया। अगर समय रहते सीजफायर नहीं होता, तो पाकिस्तान को और बड़ा नुकसान झेलना पड़ता। सेना ने T-72 टैंकों, BMP-2 गाड़ियों और एयर डिफेंस से जबरदस्त जवाब दिया।
ऑपरेशन सिंदूर: LOC पार आतंकी ठिकानों पर भारत का सटीक वार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 6 और 7 मई की रात “ऑपरेशन सिंदूर” नाम से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइल हमले किए। ये हमले पूरी तरह योजनाबद्ध और रणनीतिक थे। कुल 9 आतंकी ठिकानों में से 6 को पूरी तरह तबाह कर दिया गया।
Operation Sindoor: LOC पर बढ़ा तनाव, फिर भी भारत रहा तैयार
इस कार्रवाई के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव चरम पर पहुंच गया था। हालांकि अब दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है, जिससे फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है। ब्रिगेडियर मुदित महाजन ने बताया कि अगर सीजफायर नहीं होता, तो भारत ने और अधिक ठिकानों को भी निशाना बनाने की तैयारी कर ली थी।
पुंछ, राजौरी और अखनूर से मिली बड़ी सफलता
ब्रिगेडियर महाजन ने जानकारी दी कि भारतीय सेना की पुंछ ब्रिगेड ने इस मिशन में निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने बताया, “हम सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं कर रहे थे, हम पहले से तैयार थे। पाकिस्तान ने नागरिक इलाकों पर हमला किया, तब हमने उनके सैन्य ठिकानों पर सीधा वार किया।”
Operation Sindoor: T-72 टैंक और BMP-2 गाड़ियां LOC पर तैनात
सरकारी सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने LOC के करीब T-72 टैंक और BMP-2 बख्तरबंद गाड़ियों को तैनात कर दिया था। इन हथियारों से पाकिस्तान की उन चौकियों को नष्ट किया गया, जो आतंकियों की घुसपैठ में मदद कर रही थीं। ऑपरेशन उसी रात सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
ड्रोन से हमला, भारतीय एयर डिफेंस ने किया विफल
पाकिस्तान ने भारतीय ठिकानों पर ड्रोन के झुंड से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों ने तेजी से सभी ड्रोन को मार गिराया। ब्रिगेडियर महाजन ने कहा, “हमारी तैयारी पूरी थी और हमने दिखा दिया कि हम हर खतरे का जवाब देने में सक्षम हैं।”
Operation Sindoor: ऑपरेशन रुका है, लेकिन खत्म नहीं
ब्रिगेडियर महाजन ने साफ कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी रुका है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि ये खत्म हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी, “अगर पाकिस्तान दोबारा हमला करता है, तो जवाब सिर्फ गोलियों से दिया जाएगा, बातों से नहीं।”