Una News Today : हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक खूनी विवाद सामने आया है जिसमे जिले के बसूनी गांव में बीते दिन 12 अप्रैल 2025 को जमीनी विवाद हुआ जो खूनी विवाद के रूप में बदल गया. महेंद्र सिंह जो गांव का उपप्रधान है, उसने अपने चचेरे भाई राजेंद्र सिंह पर उस हथियार से वार किया जिससे बकरे को काटा जाता है. राजेंद्र सिंह भारतीय सेना में कार्यरत्त हैं. Una News Today इस लड़ाई में राजेंद्र सिंह के होंठ कट गए और दांत भी टूट गए. अपने पति के बचाव के लिए राजेंद्र सिंह की पत्नी बीच में आयी तो उनके ऊपर भी जानलेवा हमला किया गया. उनकी गर्दन पर हमला किया गया जिससे उनकी खोपड़ी की हड्डी और नसें क्षतिग्रस्त हुईं. दोनों पति पत्नी का इलाज जालंधर के अस्पताल में चल रहा है.
Una News Today: सेना के फौजी और पत्नी पर खौफनाक हमला, उपप्रधान ने बकरे काटने वाले हथियार से किया वार – बेटा-बेटी भी थे निशाने पर
Facebook
Linkedin
Twitter
Pinterest
