Hindustan Reality

Monday, 11 August, 2025

Una News: स्विमिंग पूल में डूबे विद्युत कर्मचारी की मौत

Una News: ऊना जिले के अंब क्षेत्र में एक स्विमिंग पूल में नहाने गए विद्युत विभाग के कर्मचारी की डूबने से मौत हो गई। मृतक अजय कुमार पिछले सात वर्षों से सब-स्टेशन अंब में कार्यरत था और हाल ही में उसकी शादी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

ड्यूटी के बाद दोस्तों संग नहाने गया था अजय

ऊना जिले के अंब-ऊना मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत कुठेड़ा खैरला के पास एक स्विमिंग पूल में डूबने से एक विद्युत कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय अजय कुमार पुत्र सोहन लाल, निवासी रोहिन जोल, तहसील घुमारवीं (बिलासपुर) के रूप में हुई है। अजय 132 केवी सब-स्टेशन अंब में पिछले सात वर्षों से एसएसए के पद पर कार्यरत था। बताया गया कि वह ड्यूटी समाप्त होने के बाद अपने अन्य साथियों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गया था।

Una News: सबसे पहले उतरा पूल में, फिर नहीं निकल पाया बाहर

पूल पर पहुंचने के बाद सभी कर्मचारियों ने एंट्री पर्ची कटवाई और सबसे पहले अजय ही पानी में उतरा। लेकिन कुछ ही देर में वह पानी में फंस गया और बाहर नहीं निकल सका। स्थिति बिगड़ती देख स्विमिंग पूल के कर्मियों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला और तुरंत सिविल अस्पताल अंब ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कुछ दिन पहले ही हुआ था पूल का उद्घाटन

हादसे वाले स्विमिंग पूल का कुछ दिन पहले ही उद्घाटन हुआ था। इसके बावजूद वहां सुरक्षा इंतज़ामों में खामियां नजर आईं।

Una News: पुलिस ने शुरू की जांच

एसएचओ अंब अनिल उपाध्याय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया है। साथ ही, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आगे की जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें

Related Posts