Hindustan Reality

Wednesday, 01 October, 2025

Una News: ऊना के झलेड़ा रायंसरी में भीषण आग, लाखों का नुकसान

Una News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के झलेड़ा रायंसरी गांव में बुधवार रात एक कबाड़ स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि स्टोर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आसपास के उद्योगों और सामग्री को बचा लिया गया।

घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी

ऊना जिला के गांव झलेड़ा रायंसरी में बुधवार देर रात लगभग 3 बजे अचानक आग लगने की घटना सामने आई। यह आग एक कबाड़ के गोदाम में लगी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते स्टोर धुएं से भर गया और अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

Una News: लाखों का हुआ नुकसान

कबाड़ स्टोर में मौजूद प्लास्टिक, रद्दी और अन्य सामान ने आग को तेजी से फैलने में मदद की। आग की चपेट में आने से लाखों रुपये का सामान पूरी तरह नष्ट हो गया।

फायर ब्रिगेड ने समय पर काबू पाया

घटना की सूचना मिलते ही ऊना फायर स्टेशन से प्रभारी अशोक राणा के नेतृत्व में दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। टीम ने मुस्तैदी से काम करते हुए आग पर काबू पाया और आसपास के अन्य उद्योगों व संपत्ति को आग की चपेट में आने से बचा लिया।

अन्य खबरें

Related Posts