Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

Solan News: सोलन में करोड़ों की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

Solan News: सोलन जिले में जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर 8.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शातिर ठगों ने एक कारोबारी को गुरुद्वारा और अस्पताल निर्माण के लिए जमीन खरीदने का झांसा देकर ठगी की। पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को देहरादून से गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

शातिरों ने दिखाया 100 करोड़ की जमीन का सपना, करवा लिए करोड़ों ट्रांसफर

सोलन के खुंडीधार निवासी अशोक कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि जनवरी 2023 में उनकी पुराने परिचित टेक चंद और राजेंद्र सिंह ने उन्हें नरेंद्र, संजय गुप्ता और अन्य लोगों से मिलवाया। इन लोगों ने दावा किया कि वे बाबा मलकीयत सिंह के लिए कंडाघाट में 50 बीघा जमीन खरीदना चाहते हैं, जिस पर गुरुद्वारा और अस्पताल बनना है।

ठगों ने उन्हें 100 करोड़ की जमीन कम दाम में खरीदकर लाभ कमाने का झांसा दिया, जिससे प्रभावित होकर अशोक कुमार सौदे के लिए तैयार हो गए। 11 फरवरी 2023 को कई लोग अशोक के पेट्रोल पंप पहुंचे और सौदे की बात करते हुए उनसे 1 करोड़ रुपये नकद और 7.5 करोड़ के दो चेक ले लिए।

Solan News: न इकरारनामा, न जमीन – सिर्फ झांसा और चेक बाउंस

सौदे के नाम पर कोई भी लिखित अनुबंध नहीं किया गया। इसके बाद न तो जमीन की बात आगे बढ़ी और न ही आरोपियों ने कोई संपर्क किया। जो चेक दिए गए थे, वे भी बैंक में बाउंस हो गए। जब अशोक कुमार को धोखाधड़ी का एहसास हुआ, तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।

देहरादून से दबोचे गए तीन मुख्य आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया कि यह पूरी योजना पहले से सोची-समझी साजिश थी। सोलन पुलिस ने देहरादून से तीन मुख्य आरोपियों –

  • संजय कुमार गुप्ता (52), अमर विहार, जगाधरी (हरियाणा)
  • मलकीयत सिंह (60), नाडा साहिब, पंचकूला (हरियाणा)
  • संजीव कुमार गर्ग (52), अमर विहार, जगाधरी (हरियाणा) को गिरफ्तार किया।

इन सभी को अदालत ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Solan News: देहरादून और जगाधरी में भी दर्ज हैं मामले

इस गिरोह ने देहरादून के एक व्यापारी से भी करीब 3.80 करोड़ रुपये की ठगी की है। इनके खिलाफ देहरादून और जगाधरी में धोखाधड़ी और चोरी के चार केस दर्ज हैं। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि यह गैंग बेहद संगठित तरीके से धोखाधड़ी करता है और इसमें कई अन्य सदस्य भी शामिल हैं। पुलिस अब टेक चंद, राजेंद्र सिंह, रजनीश वासुदेवा, डी.डी. मोदगिल और सुनील त्रिपाठी की तलाश कर रही है।

 

अन्य खबरें

Related Posts