Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Sirmaur News: धारटीधार में मोबाइल फटने से बुजुर्ग महिला झुलसी

Sirmaur News: सिरमौर जिले के धारटीधार इलाके में आसमानी बिजली गिरने से एक बुजुर्ग महिला के हाथ में मोबाइल फट गया। इस हादसे में महिला झुलस गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे ददाहू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के दौरान मोबाइल चार्जिंग से हटाते वक्त हुआ धमाका

धारटीधार के चिया मम्याना गांव में 67 वर्षीय मेहंदी देवी अपने फोन को चार्जिंग से हटा रही थीं। इसी दौरान अचानक आसमानी बिजली गिरी, जिससे फोन में जोरदार धमाका हुआ और उनके हाथ में फट गया। हादसे में उनकी चुनरी में भी आग लग गई।

Sirmaur News: फर्श पर गिरने से सिर पर भी चोट, हाथ व गर्दन झुलसे

आग की लपटों से घबराकर मेहंदी देवी फर्श पर गिर गईं। गिरने से उनके सिर पर गंभीर चोट लगी और दायां हाथ व गर्दन बुरी तरह झुलस गए। परिजनों ने तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त

कढवाडी बागढ़त पंचायत के उपप्रधान नरेश ठाकुर ने बताया कि उसी समय गिरी आसमानी बिजली से गांव का बिजली ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। बुजुर्ग महिला की चुनरी में आग लगने से शरीर का एक बड़ा हिस्सा जल गया, लेकिन समय पर अस्पताल पहुंचाने से बड़ी राहत मिली।

अन्य खबरें

Related Posts