Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Shimla News Today: ग्रेपलिंग को मिलेगा बढ़ावा: रोहित ठाकुर

सार

Shimla News Today: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने ग्रेपलिंग जैसे प्राचीन खेल को प्रोत्साहित करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस खेल में राज्य और देश के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसे आगे बढ़ाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि खेलों को बढ़ावा देकर युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है।

खेलों से बनेगा उज्ज्वल भविष्य: शिक्षा मंत्री

प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि ग्रेपलिंग एक ऐतिहासिक खेल है, जिसकी जड़ें हमारी प्राचीन सभ्यता में हैं। उन्होंने बताया कि यह खेल न केवल देशभर में, बल्कि हिमाचल प्रदेश में भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और प्रदेश के खिलाड़ी इसमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

छोटा शिमला में आयोजित द्वितीय नेशनल ग्रेपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए रोहित ठाकुर ने कहा कि इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश के बच्चे खेलों में अपनी पहचान बनाएं और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाएं।

Shimla News Today: खेलों से दूर होगा नशे का प्रकोप

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रही है और खेलों को बढ़ावा देना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। खेलों में युवाओं की रुचि बढ़ाने से उन्हें नशे जैसे गलत रास्तों से दूर रखा जा सकता है।

आयोजकों व विजेताओं को दी बधाई

समापन अवसर पर मंत्री रोहित ठाकुर ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं और विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

 

अन्य खबरें

Related Posts