Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

Shimla News: 6 जून को बनूटी में लगेगा रोजगार मेला

Shimla News: शिमला जिले के बनूटी में 6 जून को एक विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 40 निजी कंपनियां युवाओं को नौकरी के अवसर देंगी। इच्छुक अभ्यर्थी प्रमाण-पत्रों सहित सुबह 9:30 बजे मेले स्थल पर पहुंच सकते हैं।

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

हिमाचल प्रदेश सरकार के श्रम, रोजगार एवं विदेशी नियोजन विभाग की ओर से 6 जून 2025 को एक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला शिमला जिले के टुटू विकास खण्ड के बनूटी स्थित खेल मैदान, बी.डी.ओ. कार्यालय के पास लगाया जाएगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी देविंद्र कुमार ने बताया कि इस मेले में करीब 40 निजी कंपनियां भाग लेंगी और विभिन्न प्रकार की रिक्त पदों को भरने के लिए मौके पर ही अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।

Shimla News: कहां और कब पहुंचे इच्छुक उम्मीदवार

जो उम्मीदवार इस रोजगार मेले में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें 6 जून को सुबह 9:30 बजे बनूटी के खेल मैदान, बी.डी.ओ. कार्यालय के पास पहुंचना होगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सभी शैक्षणिक और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ पहुंचें।

इस मेले में भाग लेने के लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

Shimla News: अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

यदि किसी उम्मीदवार को इस रोजगार मेले से जुड़ी अधिक जानकारी चाहिए तो वह अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकता है या नीचे दिए गए नंबरों पर कॉल कर सकता है:

📞 0177-2658174

📞 7018348238

📞 9459797343

📞 7018545966

अन्य खबरें

Related Posts