Hindustan Reality

Thursday, 14 August, 2025

Shimla News: शिमला में सीएम सुक्खू की संवेदनशील पहल: गुमशुदा मासूम को मिलवाया माता-पिता से

Shimla News: शिमला की मॉल रोड पर शुक्रवार रात एक मार्मिक घटना देखने को मिली। भीड़ में गुम हुए एक छोटे बच्चे को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने स्वयं संभाला और उसके माता-पिता से मिलवाया। इस मानवीय कदम से लोगों में मुख्यमंत्री के प्रति सम्मान और भी बढ़ गया।

मुख्यमंत्री की तत्परता और संवेदनशीलता का उदाहरण

पर्यटन सीजन के चलते शुक्रवार रात शिमला की प्रसिद्ध मॉल रोड पर भारी भीड़ थी। इसी बीच करीब 6-7 साल का एक बच्चा रोते हुए सड़क किनारे खड़ा मिला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, जो रोजाना की तरह मॉल रोड पर टहल रहे थे, ने जब बच्चे को रोते देखा तो बिना देर किए उसके पास पहुंचे।

Shimla News: बच्चे से बातचीत कर दिलाया भरोसा

मुख्यमंत्री ने बच्चे से बेहद स्नेहपूर्वक बातचीत की। बातचीत में पता चला कि बच्चा राजस्थान से शिमला घूमने आए एक परिवार का हिस्सा है और भीड़ में अपने माता-पिता से बिछड़ गया था। मुख्यमंत्री ने बच्चे को सांत्वना दी और अपने स्टाफ से पानी व चॉकलेट मंगवाई ताकि वह शांत हो सके।

मोबाइल नंबर से मिला सुराग

थोड़ा सहज होने के बाद बच्चे ने अपनी मां का मोबाइल नंबर बताया। मुख्यमंत्री ने तुरंत कॉल कर बच्चे की बात उसकी मां से करवाई। बेटे की आवाज सुनकर मां बेहद भावुक हो गईं और पति के साथ फौरन मॉल रोड पहुंचीं।

Shimla News: बच्चे को सकुशल सौंपा गया माता-पिता को

मुख्यमंत्री के स्टाफ ने औपचारिकताएं पूरी कीं और जब पुष्टि हो गई कि ये ही बच्चे के असली माता-पिता हैं, तब मासूम को उनके हवाले किया गया। भावुक माता-पिता ने मुख्यमंत्री का हाथ पकड़कर उन्हें धन्यवाद कहा और कहा कि यह पल वे कभी नहीं भूल पाएंगे।

पर्यटकों ने भी की सराहना

घटना के गवाह बने पर्यटकों ने मुख्यमंत्री की इस संवेदनशीलता की जमकर तारीफ की। कई लोगों ने वीडियो और फोटो भी लिए और कहा कि ऐसी संवेदना बहुत कम देखने को मिलती है, खासकर एक मुख्यमंत्री के स्तर पर।

Shimla News: मानवीय व्यवहार के लिए पहले भी चर्चा में रहे हैं सीएम

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पहले भी अपने सादगी भरे व्यवहार और जनता से जुड़े रहने के लिए सुर्खियों में रहे हैं। चाहे प्राकृतिक आपदा हो या आमजन की समस्या, वह मौके पर पहुंचकर राहत पहुंचाते हैं। यह घटना भी उनके संवेदनशील नेतृत्व का प्रमाण है।

पर्यटन सीजन में भारी भीड़, सतर्कता जरूरी

इन दिनों शिमला में पर्यटन अपने चरम पर है और मॉल रोड, रिज, कुफरी जैसे स्थानों पर पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री की यह त्वरित पहल निश्चित रूप से प्रशासन और आमजन के लिए एक प्रेरणा है।

अन्य खबरें

Related Posts